Results for "Shastra VC"
Axirium Aerospace ने जुटाए 3.5 मिलियन USD: भारत की एयरोस्पेस प्रिसिजन मैन्युफैक्चरिंग को मिलेगा बड़ा प्रोत्साहन

Axirium Aerospace ने Shastra VC और BEENEXT के नेतृत्व में 3.5 मिलियन USD जुटाए। कंपनी भारत में उन्नत प्रिसिजन मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देते हुए वैश्विक एयरोस्पेस सप्लाई चेन में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है।

भारत के तेजी से बढ़ते एयरोस्पेस उद्योग को नई गति देने के लिए Axirium Aerospace ने हाल ही में 3.5 मिलियन USD की सीड फंडिंग जुटाई है। यह निवेश Shastra VC और BEENEXT के नेतृत्व में किया गया, जिसमें कई प्रमुख एंजेल निवेशकों ने भी हिस्सा लिया।

कंपनी इस फंडिंग का उपयोग अत्याधुनिक प्रिसिजन मैन्युफैक्चरिंग क्षमता, इंजीनियरिंग विस्तार, और अपनी पहली हाई-टेक उत्पादन फैक्ट्री स्थापित करने में करेगी।



अनुभवी नेतृत्व टीम

Axirium Aerospace की स्थापन टीम—

  • निशांत खुराना (CEO)

  • नीरज अग्रवाल (CBO)

  • पीयूष अग्रवाल (CCO)

ये सभी कई दशकों के अनुभव के साथ वैश्विक एयरोस्पेस सप्लाई चेन, मल्टी-बिलियन डॉलर प्रोजेक्ट्स और बड़े संचालन का नेतृत्व कर चुके हैं। खास बात यह है कि टीम पहले Tata Advanced Systems Limited (TASL) के ग्रोथ में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी है।

क्या बनाती है Axirium को खास?

कंपनी निम्न क्षमताओं पर कार्य कर रही है:

  • प्रिसिजन मशीनिंग

  • शीट मेटल फैब्रिकेशन

  • ट्यूबिंग

  • स्ट्रक्चरल सब-असेंबली

  • डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग

  • Lean ऑपरेशन्स

  • Zero-defect गुणवत्ता संस्कृति

कंपनी का उद्देश्य एंड-टू-एंड सप्लाई चेन ओनरशिप रखना है ताकि वैश्विक ग्राहकों को तेज, विश्वसनीय और लगातार उच्च गुणवत्ता वाली डिलीवरी मिल सके।

CEO निशांत खुराना का बयान

निशांत खुराना ने कहा:

“हमारा लक्ष्य ऐसी विश्वस्तरीय प्रिसिजन क्षमताएँ बनाना है जो वैश्विक मानकों को न केवल पूरा करें बल्कि उन्हें नया स्वरूप दें। यह फंड हमें क्षमता विस्तार, इंजीनियरिंग उत्कृष्टता और दीर्घकालिक वैश्विक साझेदारियाँ स्थापित करने में मदद करेगा।”

भारत की एयरोस्पेस इंडस्ट्री में बड़ा अवसर

ग्लोबल एयरोस्पेस सप्लाई चेन में बदलाव, पश्चिमी देशों में क्षमता की कमी और भारत की लागत-प्रभावी प्रिसिजन मैन्युफैक्चरिंग—इन सब कारकों के कारण भारत की भूमिका तेजी से बढ़ रही है।

Grand View Research के अनुसार:

  • 2023 में भारत का Aerospace Parts Manufacturing Market = 13.6 बिलियन USD

  • 2030 तक = 21.48 बिलियन USD पहुंचने की संभावना 

निवेशकों की राय

Shastra VC – वसंत राव

“ग्लोबल सप्लाई चेन में बड़े बदलाव हो रहे हैं और Axirium Aerospace इस परिवर्तन का नेतृत्व करने के लिए बेहतरीन स्थिति में है।”

BEENEXT – अनिरुद्ध गर्ग

“Axirium की Lean और Six Sigma आधारित डिसिप्लिन उनकी प्रिसिजन और गुणवत्ता को विश्वस्तरीय बनाती है। हम इनके साथ साझेदारी कर उत्साहित हैं।”

भविष्य की दिशा

Axirium Aerospace का लक्ष्य है कि वह:

  • वैश्विक और भारतीय OEMs व Tier-1 ग्राहकों का preferred partner बने

  • समय पर, Zero-defect प्रोडक्शन प्रदान करे

  • भारत को वैश्विक एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में स्थापित करे 

 

Axirium Aerospace के बारे में

कंपनी एक नेक्स्ट-जनरेशन एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग फर्म है जो प्रिसिजन मशीनिंग, शीट-मेटल, ट्यूबिंग और स्ट्रक्चरल असेंबली में विशेषज्ञता रखती है।

इसका मुख्य फोकस:

  • गुणवत्ता

  • विश्वसनीयता

  • प्रिसिजन

  • सुरक्षा

  • और दीर्घकालिक भरोसा

Axirium का मिशन है कि वह भारत से विश्वस्तरीय मैन्युफैक्चरिंग के माध्यम से वैश्विक सप्लाई चेन को मजबूत करे।

 -Join this channel to get access to perks: 

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 

A- My Youtube Channels: 


B: My Blogs & Website: 
 
C-My published books on Amazon:      

1-कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले हर लोगों के लिए जरूरी किताब।
2-अचानक की गई बंदी इंसान को संभलने का मौका नहीं देती। ऐसे में आनंद के साथ जीने के उपाय क्या हैं। मेरी इस किताब में पढ़िये...बंदी में कैसे रहें बिंदास" 
3-अमीर बनने के लिए पैसों से खेलना आना चाहिए। पैसों से खेलने की कला सीखने के लिए पढ़िये...
4-बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी में किताब- 'बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा' - 
5-अमीर बनने की ख्वाहिश हममें से हर किसी की होती है, लेकिन इसके लिए लोगों को पैसे से पैसा बनाने की कला तो आनी चाहिए। कैसे आएगी ये कला, पढ़िये - 'आपका पैसा, आप संभालें' - 
6-इंसान के पास संसाधन या मार्गदर्शन हो या ना हो, सपने जरूर होने चाहिए। सिर्फ सपने के सहारे भी कामयाब होने वालों की दुनिया में कमी नहीं है। - 'जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक' -
7-बेटियों को बहादुर बनने दीजिए और बनाइये, ये समय की मांग है,  "बेटी तुम बहादुर ही बनना " -
8 -अपनी हाउसिंग सोसायटी को जर्जर से जन्नत बनाने के लिए पढ़ें,  डेढ़ साल बेमिसाल -

D-My Social Media Handle:  
1) Twitter,Now X :    
2) Facebook
3) Facebook Page;   
4) Linkedin:  
5) Instagram


 

Rajanish Kant मंगलवार, 18 नवंबर 2025