Results for "Niftyt"
तीन दिन में निवेशकों के ₹ 4 लाख करोड़ स्वाहा #Stocks Market #Sensex #Nifty #BSE #Investors
बाजार में लगातार 3 दिनों (18, 19, 22 जुलाई) की गिरावट से निवेशकों की संपत्ति ₹ 4 लाख करोड़ से अधिक घट गई है। शेयर बाजारों ने 18 जुलाई से 3.05 प्रतिशत या 1,184.15 अंक के संचयी घाटे के साथ लगातार तीसरे  दिन यानी 22 जुलाई सोमवार को अपनी गिरावट को और बढ़ाई। 

जानकारों का मानना है कि कमजोर वैश्विक रुझानों और घरेलू सेंटिमेंट्स की वजह से शेयर बाजार में बिकवाली तेज हो गई है। 

सोमवार को 30-शेयर सूचकांक 305.88 अंक या 0.80 प्रतिशत टूटकर 38,031.13 पर बंद हुआ। 

इक्विटी बाजार में घाटे के कारण, बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण तीन दिनों में 4,37,602.4 करोड़ रुपये से 1,44,76,204.02 करोड़ रुपये हो गया।

30-शेयरों के ग्रुप में एचडीएफसी ग्रुप के शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई हुई। 

बीएसई के सेक्टोरल इंडेक्स, फाइनेंस, फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स, बैंक्स और रियल्टी इंडेक्स सोमवार को 2.28 फीसदी तक टूट गए।

व्यापक बाजार में बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 1.15 फीसदी तक टूट गए।

बीएसई में, 1,757 स्क्रैप में गिरावट आई, जबकि 768 उन्नत और 155 अपरिवर्तित रहे।

बीएसई पर 600 से अधिक स्क्रैप्स ने अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर को छुआ। 



Plz Follow Me on: 

Rajanish Kant सोमवार, 22 जुलाई 2019