Results for "Market Capitalisation"
टॉप 4 कंपनियों ने Market Cap. (बाजार पूंजीकरण) में 82,481 करोड़ रु. जोड़े, HDFC Bank, Adani Total चमकी

शेयर बाजार द्वारा तय कंपनियों के वैल्यू को मार्केट कैप यानी बाजार पूंजीकरण कहते हैं। पिछले हफ्ते बाजार पूंजीकरण बढ़ने के मामले में HDFC Bank टॉप पर रहा। इस दौरान उसका बाजार पूंजीकरण 33,432.65 करोड़ रुपए बढ़कर 9,26,187. 54 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वैल्यूएशन बढ़ोतरी के मामले में यह बैंक टॉप 10स कंपनियों में सबसे अव्वल रहा। वहीं, HDFC Bank, Adani Total समेत टॉप 10 में 4 कंपनियों का कुल वैल्यूएशन करीब 82,481 करोड़ रु बढ़ गया।

पिछले हफ्ते HDFC Bank, Adani Total समेत कई कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा है, वहीं इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई और एलआईसी के मार्केट कैप में कमी आई है।

>किन कंपनियों का कितना मार्केट कैप चढ़ा और किसका गिरा:

HDFC Bank: रु. 9,26,187.54 करोड़ (+रु. 33.432.65 करोड़)

Adani Total Gas: रु. 4,30,933.09 करोड़ (+ रु. 22,667.1 करोड़) 

HDFC: रु. 4,96,067.07 रु. (+17,144.18 करोड़)

Infosys: रु. 6,41,921.69 करोड़ (+ रु. 9,236.74 करोड़)

Hindustan Unilever: रु. 5,98,758.09 करोड़ (- रु.17,246 करोड़)

Reliance Industries: रु. 16,52,604.31 करोड़ (- रु. 16,676.24 करोड़)

LIC: रु. 4,41,864.34 करोड़ (- रु. 8,918.25 करोड़)

State Bank of India: रु. 5,28,426.26 करोड़ (- रु. 7,095.07 करोड़)

TCS: रु. 12,30,045 करोड़ ( - रु. 4,592.11 करोड़)

ICICI Bank: रु. 6,07,345.37 करोड़ (- रु. 1,960.45 करोड़)

Reliance Industries देश की सबसे बहुमूल्य घरेलू कंपनी बनी हुई है। इस मामले में उसके बाद TCS, HDFC Bank, Infosys, ICICI Bank, Hindustan Unilever, State Bank of India (SBI), HDFC, LIC और Adani Total Gas का नंबर आता है।

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


Rajanish Kant सोमवार, 23 जनवरी 2023
मार्केट कैपिटलाइजेशन देखकर शेयर खरीदना-बेचना सही या गलत?

मार्केट कैपिटलाइजेशन देखकर शेयर खरीदना-बेचना सही या गलत?

Rajanish Kant सोमवार, 4 नवंबर 2019