Results for "Indian Economy 2018-19"
भारतीय इकोनॉमी पर RBI ने जारी की सांख्यिकी पुस्तक, विस्तार से जाने क्या कहते हैं इकोनॉमी के आंकड़े
भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपना वार्षिक प्रकाशन– “भारतीय अर्थव्यवस्था पर सांख्यिकी पुस्तिका (एचएसबी), 2018-19” जारी किया। यह प्रकाशन जो इस श्रृंखला में 21वां प्रकाशन है, भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित विभिन्न आर्थिक और वित्तीय संकेतकों पर समय श्रृंखला आंकड़े प्रसारित करता है। वर्तमान खंड में 240 सांख्यिकीय सारणियां हैं, जिनमें राष्ट्रीय आय के आंकड़े, उत्पादन (आउटपुट), मूल्य, मुद्रा, बैंकिंग, वित्तीय बाजारों, सार्वजनिक वित्त, विदेशी व्यापार तथा भुगतान संतुलन और चुनिंदा सामाजिक-आर्थिक संकेतक शामिल हैं। उल्लेखनीय रूप से, इस खंड में वाणिज्यिक क्षेत्र के लिए संसाधनों के प्रवाह पर आंकड़े सम्मिलित किए गए हैं।
हमारे ऑनलाइन पोर्टल “भारतीय अर्थव्यवस्था पर डाटाबेस (डीबीआईई)”, रिज़र्व बैंक वेयरहाउस (https://dbie.rbi.org.in) पर दीर्घकालीन समय-श्रृंखला भी उपलब्ध हैं, जहां सभी प्रकार की आंकड़ा श्रृंखलाओं को तत्काल आधार पर अद्यतन किया जाता है।
एचबीएस पर प्रतिपुष्टी/टिप्पणियों का स्वागत है तथा इन्हें निदेशक, आंकड़ा प्रबंध और प्रसार प्रभाग, सांख्यिकी और सूचना प्रबंध विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, सी-9, तीसरी मंजिल, बान्द्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बान्द्रा (पूर्व), मुंबई 400 051 को संबोधित किया जा सकता है या डीबीआईई साइट पर उपलब्ध ई-मेल प्रतिपुष्टी बटन के माध्यम से भेजा जा सकता है।


(साभार- www.rbi.org.in)
शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 


Rajanish Kant सोमवार, 16 सितंबर 2019