Results for "Fino Payments Bank"
Fino Payments Bank: बचत खाते पर अब ज्यादा ब्याज, बचत पर हर महीने ब्याज पाएं


अगर आप एक लाख से 2 लाख रुपए तक के बचत खाते पर हर साल 5 प्रतिशत ब्याज चााहते हैं, तो  Fino Payments Bank में बचत खाता खुलवाइये। दरअसल, बैंक ने उन बचत खातों पर ब्याज दर में बढ़ोतरी कर दी है, जिसमें एक लाख से 2 लाख रुपए तक पैसे जमा रहेंगे। पहले यह ब्याज दर 2.75 प्रतिशत थी। हालांकि, एक लाख रुपए की बचत वाले खाते पर बैंक अभी भी हर साल 2.50 प्रतिशत ही ब्याज देगा। 

बैंक ने अपने खाताधारकों को एक और जबर्दस्त फायदा दिया है। खाताधारकों के बचत खाते पर अब हर महीने ब्याज दिया जाएगा। बैंक अक्सर तीन महीने पर ब्याज देते हैं। बैंक ने कहा है कि इन फैसलों से उनके 60 लाख मौजूदा ग्राहकों और हर महीने जुड़ रहे 2.5 लाख नए बैंक ग्राहकों को फायदा होगा। 

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


Rajanish Kant मंगलवार, 10 जनवरी 2023