Results for "Businessman"
दुकानदार, खुदरा कारोबारी, स्व-रोजगार करने वालों को मोदी सरकार की सौगात #Pension #Modi #Businessman
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक में दुकानदार, खुदरा कारोबारी, स्व-रोजगार करने वालों को सौगात दी है। सरकार ने सबको सामाजिक सुरक्षा मूल मंत्र पर आगे बढ़ते हुए दुकानदार, खुदरा कारोबारी, स्व-रोजगार करने वालों के लिए पेंशन स्कीम शुरू करने की मंजूरी दी है। सरकार ने कहा है कि देश में उद्योग-धंधों की समृद्ध परंपरा रही है और साथ ही देश के विकास में भी कारोबारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसलिए उनकी सामाजिक सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है। 

 > स्कीम की खास बात:
-स्कीम के तहत 60 साल के बाद कारोबारी को मरते दम तक हर महीने 3000 रुपए पेंशन की गारंटी
-18-40 साल उम्र वाले कारोबारी स्कीम में खाता खुलवा सकते हैं
-वैसे खुदरा कारोबारी जिनका जीएसटी टर्नओवर सालाना डेढ़ करोड़ से कम है, उनको ही स्कीम का फायदा 
मिलेगा
-इस स्कीम से 3 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचेगा
-इस स्कीम का फायदा देश के 3 लाख 25 हजार से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर ( CSC) से उठा सकते हैं
-नजदीकी CSC की जानकारी के लिए http://locator.csccloud.in/पर क्लिक करें
-इस स्कीम के तहत खाता खुलवाने वाला जितना योगदान देगा, सरकार भी बराबर पैसों का योगदान देगी, मसलन, अगर इस स्कीम के तहत कोई 29 साल का व्यक्ति खाता खुलवाता है और उसे हर महीने 100 रुपए पड़ते हैं तो सरकार भी हर महीने 100 रुपए का योगदान करेगी। 

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 

सामान खरीदने से पहले कीमत देखते हैं, फिर शेयर खरीदने से पहले भी कुछ देखिये

Rajanish Kant शनिवार, 1 जून 2019