Results for "स्टेट बैंक"
SBI में पैसे जमा करने के नए नियम जान लें, होगा फायदा

SBI में पैसे जमा करने के नए नियम जान लें, होगा फायदा

Rajanish Kant शुक्रवार, 14 सितंबर 2018
स्टेट बैंक की 41 लाख खाता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कारण जानकर हैरान रह जाएंगे
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने एवरेज मंथली बैलेंस नहीं रखने पर खाताधारकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बैंक ने इस वित्त वर्ष में अप्रैल-जनवरी के दौरान इस तरह के 41 लाख 10 हजार अकाउंट्स बंद कर दिये हैं। एक आरटीआई में मांगी गई जानकारी के तहत बैंक ने इसका खुलासा किया है। 

मध्यप्रदेश के नीमच के चंद्रप्रकाश गौड़ द्वारा आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी में बैंक ने बताया कि एवरेज मंथली मिनिमम बैलेंस के मौजूदा प्रावधान के मुताबिक, मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर जुर्माने के तौर पर एक अप्रैल 2017 से 31 जनवरी 2018 तक 41.1 लाख अकाउंट्स को बंद कर दिया गया है। आरटीआई के तहत  बैंक से मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर कितने खाता बंद किए गए हैं, ये जवाब मांगा था। 

स्टेट बैंक में करीब 41 करोड़ सेविंग्स बैंक अकाउंट हैं। उनमें से 16 करोड़ अकाउंट शून्य बैलेंस वाली प्रधानमंत्री जन धन योजना या बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट योजना के तहत खुला हुआ है जिस पर  एवरेज मंथली मिनिमम बैलेंस का कानून नहीं लगता है। बैंक ने साफ किया है कि अगर आप रेगुलर सेविंग्स बैंक अकाउंट को बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो मुफ्त में आप ऐसा कर सकते हैं। 








आपको बता दूं कि स्टेट बैंक ने पिछले साल अप्रैल में पांच साल के बाद एवरेज मंथली बैलेंस नहीं रखने पर दोबारा जुर्माना वसूलना शुरू किया था। हालांकि, अक्टूबर में एवरेज मंथली बैलेंस नहीं रखने पर चार्ज में कुछ कमी की थी। बैंक ने एक अप्रैल 2018 से जुर्माना में और कमी की घोषणा की है। 


Rajanish Kant बुधवार, 14 मार्च 2018
SBI में आपका खाता है क्या ...
हर बैंक के खाताधारक एवरेज मंथली बैलेंस नहीं रखने पर लगाए जा रहे जुर्माने से परेशान हैं। खाताधारकों के लिए सबसे बड़ी परेशानी तब होती है जब बिना उनको बताए उनके खाता से एवरेज मंथली बैलेंस नहीं रखने के नाम पर पैसे काट लिए जाते हैं और इसका पता उनको तब चलता है जब वो अपना पासबुक अपडेट कराते हैं या फिर ऑनलाइन बैंक अकाउंट चेक करते हैं।
स्टेट बैंक की एवरेज मंथली बैलेंस नहीं रखने पर खाताधारकों से काफी बड़ी रकम जुटाने को लेकर काफी किरकिरी हो रही थी। बैंक ने हालांकि एवरेज मंथली बैलेंस नहीं रखने पर जुर्माना तो खत्म नहीं किया है, लेकिन जुर्माने की रकम में कटौती करके खाताधारकों को कुछ राहत जरूर दी है।

अगर आपका अकाउंट मेट्रो और अर्बन इलाके की शाखा में है तो अभी 50 प्रतिशत से कम मंथली एवरेज बैलेंस रखने पर अभी जुर्माने के तौर पर 30 रुपए प्रति माह और जीएसटी देना होता है जबकि एक अप्रैल से 10 रुपए और जीएसटी देना होगा। वहीं अगर इन शाखाओं में मंथली एवरेज बैलेंस का 50-75 प्रतिशत कम रकम है तो अभी जुर्माने के तौर पर 40 रुपए और जीएसटी देना होता है, वहीं एक अप्रैल से आपको 12 रुपए और जीएसटी देना होगा। वहीं अगर इन शाखाओं में   मंथली एवरेज बैलेंस से 75 प्रतिशत कम रकम है तो अभी जुर्माना के तौर पर 50 रुपए और जीएसटी देना होता है, वहीं एक अप्रैल से 15 रुपए और जीएसटी देना होगा। आपको बता दूं कि इन इलाकों की शाखाओं में एवरेज मंथली बैलेंस के तौर तीन हजार रुपए रखने पड़ते हैं। 

बैंक ने सेमी अर्बन और ग्रामीण इलाकों की शाखाओं के बैंक अकाउंटहोल्डर को एवरेज मंथली बैलेंस नहीं रखने पर जुर्माने में कमी की है। 

अगर आपका अकाउंट सेमी अर्बन इलाके की शाखा में है तो अभी 50 प्रतिशत से कम मंथली एवरेज बैलेंस रखने पर अभी जुर्माने के तौर पर 20 रुपए और जीएसटी देना होता है जबकि एक अप्रैल से 7.50 रुपए और जीएसटी देना होगा। वहीं अगर इन शाखाओं में मंथली एवरेज बैलेंस का 50-75 प्रतिशत कम रकम है तो अभी जुर्माने के तौर पर 30 रुपए और जीएसटी देना होता है, वहीं एक अप्रैल से आपको 10 रुपए और जीएसटी देना होगा। वहीं अगर इन शाखाओं में  मंथली एवरेज बैलेंस से 75 प्रतिशत कम रकम है तो अभी जुर्माना के तौर पर 40 रुपए और जीएसटी देना होता है, वहीं एक अप्रैल से 12 रुपए और जीएसटी देना होगा। आपको बता दूं कि इन इलाकों की शाखाओं में एवरेज मंथली बैलेंस के तौर दो हजार रुपए रखने पड़ते हैं। 

अगर आपका अकाउंट ग्रामीण इलाके की शाखा में है तो अभी 50 प्रतिशत से कम मंथली एवरेज बैलेंस रखने पर अभी जुर्माने के तौर पर 20 रुपए और जीएसटी देना होता है जबकि एक अप्रैल से 5 रुपए और जीएसटी देना होगा। वहीं अगर इन शाखाओं में मंथली एवरेज बैलेंस का 50-75 प्रतिशत कम रकम है तो अभी जुर्माने के तौर पर 30 रुपए और जीएसटी देना होता है, वहीं एक अप्रैल से आपको 7.50 रुपए और जीएसटी देना होगा। वहीं अगर इन शाखाओं में  मंथली एवरेज बैलेंस से 75 प्रतिशत कम रकम है तो अभी जुर्माना के तौर पर 40 रुपए और जीएसटी देना होता है, वहीं एक अप्रैल से 10 रुपए और जीएसटी देना होगा। आपको बता दूं कि इन इलाकों की शाखाओं में एवरेज मंथली बैलेंस के तौर एक हजार रुपए रखने पड़ते हैं। 



Charges for non-maintenance of#AverageMonthlyBalance (AMB) in Savings Accounts has been substantially reduced by upto 75%. Revised charges will be effective from 1st April 2018. 

This move will benefit Bank's 25 cr. customers.

Rajanish Kant