Results for "सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड"
Sovereign Gold Bond: सरकारी दाम पर सोना खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर

 


सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड योजना 2023-24

भारत सरकार ने भारतीय रिज़र्व बैंक के परामर्श से नीचे दिए गए कैलेंडर के अनुसार शृंखलाओं में सॉवरेन स्वर्ण बॉण्ड (एसजीबी) जारी करने का निर्णय लिया है:

क्र.सं.शृंखलाअभिदान की तारीखनिर्गम की तारीख
1.2023-24 शृंखला I19 जून - 23 जून 202327 जून 2023
2.2023-24 शृंखला II11 सितंबर - 15 सितंबर 202320 सितंबर 2023

एसजीबी की बिक्री अनुसूचित वाणिज्य बैंकों (लघु वित्त बैंकों, भुगतान बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), भारतीय समाशोधन निगम लिमिटेड (सीसीआईएल), विनिर्दिष्ट डाकघरों तथा मान्यताप्राप्त शेयर बाजारों यथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड के माध्यम से की जाएगी। एसजीबी की विशेषताएं निम्नवत हैं:

क्र. सं.मदब्यौरे
1उत्पाद का नामसॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड 2023-24
2निर्गमभारत सरकार की ओर से भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी किया जाएगा।
3पात्रताएसजीबी निवासी व्यक्तियों, अविभक्त हिंदू परिवारों, न्यासों, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थाओं को ही बेचे जाएंगे।
4मूल्यवर्गएसजीबी को एक ग्राम की मूल यूनिट के साथ ग्राम (ग्रामों) के गुणजों के मूल्यवर्ग में वर्गीकृत किया जाएगा।
5अवधिएसजीबी की अवधि आठ वर्ष होगी, जिसमें जिस तारीख को ब्याज देय है उससे पाँच वर्ष के बाद समय पूर्व मोचन का विकल्प होगा।
6न्यूनतम मात्रान्यूनतम अनुमत निवेश एक ग्राम स्वर्ण होगा।
7अधिकतम मात्रासरकार द्वारा समय-समय पर अधिसूचित किए अनुसार प्रति वित्तीय वर्ष (अप्रैल-मार्च) अभिदान की अधिकतम सीमा, व्यक्ति के लिए 4 किलोग्राम, एचयूएफ के लिए 4 किलोग्राम और न्यासों तथा इसी प्रकार की संस्थाओं के लिए 20 किलोग्राम होगी। अभिदान के लिए आवेदन करते समय निवेशकों से इस आशय की एक स्व-घोषणा प्राप्त की जाएगी। वार्षिक उच्चतम सीमा में वित्तीय वर्ष के दौरान विभिन्न शृंखलाओं के अंतर्गत खरीदे गए एसजीबी और द्वितीयक बाजार से खरीदे गए एसजीबी शामिल होंगे।
8संयुक्त धारकसंयुक्त धारिता की स्थिति में 4 किलो ग्राम की निवेश सीमा केवल प्रथम आवेदक पर लागू होगी।
9निर्गम मूल्यएसजीबी का मूल्य, इंडियन बुलियन एंड जूलर्स एसोशिएशन लि. (आईबीजेए) द्वारा अभिदान की अवधि के पहले सप्ताह के अंतिम तीन कारोबारी दिवस के लिए प्रकाशित 999 शुद्धता वाले स्वर्ण के बंद भाव के सामान्य औसत के आधार पर भारतीय रुपया में निर्धारित किया जाएगा। एसजीबी का निर्गम मूल्य, ऑनलाईन सबस्क्राइब करने वाले तथा डिजिटल मोड द्वारा भुगतान करने वाले निवेशकों के लिए 50 प्रति ग्राम कम होगा।
10भुगतान विकल्पएसजीबी के लिए भुगतान नकदी में (अधिकतम 20,000 तक) या मांग ड्राफ्ट या चेक या इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग के माध्यम से होगा।
11निर्गम का प्रकारसरकारी प्रतिभूति अधिनियम, 2006 के अंतर्गत भारत सरकार के स्टॉक के रूप में एसजीबी जारी किए जाएंगे। इसके लिए निवेशकों को धारिता प्रमाण-पत्र जारी किया जाएगा। एसजीबी डिमेट रूप में रूपांतरण के पात्र होंगे।
12मोचन मूल्यमोचन मूल्य, आईबीजेए द्वारा प्रकाशित 999 की शुद्धता वाले स्वर्ण के बंद मूल्य के पिछले तीन कारोबारी दिवस के सामान्य औसत के आधार पर भारतीय रुपया में होगा।
13बिक्री चैनलएसजीबी की बिक्री अनुसूचित वाणिज्य बैंकों (लघु वित्त बैंकों, भुगतान बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), भारतीय समाशोधन निगम लिमिटेड (सीसीआईएल), विनिर्दिष्ट डाकघरों (यथा अधिसूचित) तथा मान्यताप्राप्त शेयर बाजारों यथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड के माध्यम से या तो प्रत्यक्ष रूप से या एजेंटों के माध्यम से की जाएगी।
14ब्याज दरनिवेशकों को प्रतिपूर्ति, आरंभिक मूल्य पर 2.50 प्रतिशत प्रतिवर्ष की निर्धारित दर पर अर्ध-वार्षिक रूप से की जाएगी।
15संपार्श्विकएसजीबी को ऋण के लिए संपार्श्विक के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। मूल्य की तुलना में ऋण (एलटीवी) का अनुपात भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा समय-समय पर अधिदेशित साधारण स्वर्ण ऋण के बराबर निर्धारित किया जाएगा।
16केवाईसी प्रलेखनअपने ग्राहक को जानिए (केवाईसी) मानदंड वहीं होंगे जो वास्तविक स्वर्ण की खरीद के लिए होते हैं। केवाईसी दस्तावेज जैसे मतदाता कार्ड, आधार कार्ड/पैन या टैन/पासपोर्ट आवश्यक होंगे। प्रत्येक व्यक्ति और अन्य संस्थाओं को आयकर विभाग द्वारा जारी किए गए पैन नंबर के साथ आवेदन करना होगा।
17कर प्रबंधआयकर अधिनियम, 1961 (1961 का 43) के प्रावधान के अनुसार एसजीबी पर मिलने वाले ब्याज पर कर लगेगा। किसी व्यक्ति को एसजीबी के मोचन पर लगने वाला पूंजी अभिलाभ कर पर छूट होगी। किसी व्यक्ति को एसजीबी के अंतरण पर दिए जाने वाले दीर्घकालिक पूंजी अभिलाभ को सूचीकरण लाभ प्रदान किया जाएगा।
18व्यापार योग्यताएसजीबी व्यापार के लिए पात्र होंगे।
19एसएलआर पात्रताबैंकों द्वारा ग्रहणाधिकार / दृष्टि बंधक / गिरवी के माध्यम से अधिग्रहीत एसजीबी की गणना, सांविधिक चलनिधि अनुपात (एसएलआर) के प्रति की जाएगी।
20कमीशनएसजीबी के वितरण के लिए कमीशन प्राप्तकर्ता कार्यालयों द्वारा प्राप्त कुल अभिदान की राशि पर एक प्रतिशत की दर से अदा किया जाएगा और इस प्रकार से प्राप्त कम से कम 50 प्रतिशत कमीशन प्राप्तकर्ता कार्यालय द्वारा एजेंटों और उप एजेंटों के साथ साझा किया जाएगा जिनके माध्यम से कारोबार किया गया हो।


(साभार: www.rbi.org.in)

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 

-Videos on IPO, share market: -Videos on Mutual Fund -Insurance हर किसी के लिए क्यों जरूरी पर Video -Videos on FD/RD,Bank,Post office -Videos on Home Loan, Home -Videos on PF, Pension Scheme, Retirement Fund -Videos on Children & Women's Fin. Planning -Videos on Savings, Investment, Fin.Literacy, Fin.Planning -Income Tax & How to save Tax पर Video -Video on Gold & Silver Investment; सोना और चांदी में निवेश पर वीडियो -Videos on Bitcoin, Cryptocurrency investment -Video on Commodities - Money, investment, savings in Marathi (beyourmoneymanagerMarathi)


Rajanish Kant शुक्रवार, 16 जून 2023
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को समय से पहले बेचने वालों के लिए जरूरी खबर


अप्रैल 2023-सितंबर 2023 के दौरान समयपूर्व मोचन के लिए सॉवरेन स्वर्ण बॉण्ड (एसजीबी) योजना का कैलेंडर

भारतीय रिज़र्व बैंक के दिनांक 22 अक्तूबर 2021 के परिपत्र आईडीएमडी.सीडीडी.1100/14.04.050/2021-22 द्वारा जारी किए गए सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड (एसजीबी) योजना पर समेकित प्रक्रियात्मक दिशानिर्देशों के पैरा 13 के अनुसार, स्वर्ण बॉण्ड के जारी होने की तारीख से पांच वर्ष के बाद इस तरह के बॉण्ड के समयपूर्व मोचन की अनुमति है।

2. तदनुसार, निवेशकों द्वारा समयपूर्व मोचन के लिए अनुरोध प्रस्तुत करने की उपलब्ध समयावधि सहित 1 अप्रैल 2023 से 30 सितंबर 2023 के दौरान समयपूर्व मोचन के लिए देय शृंखलाओं का विवरण निम्नानुसार है:

क्रम सं.एसजीबी शृंखलाजारी करने की तारीखकूपन भुगतान की तारीखनिवेशकों द्वारा समयपूर्व मोचन हेतु अनुरोध को प्राप्तकर्ता कार्यालयों/ एनएसडीएल/ सीडीएसएल/ आरबीआई रिटेल डायरेक्ट को प्रस्तुत करने की तारीखें
    सेतक
12015-I30 नवंबर 201530 मई 202329 अप्रैल 202320 मई 2023
22016-I8 फरवरी 201608 अगस्त 202307 जुलाई 202328 जुलाई 2023
32016-II29 मार्च 201629 सितंबर 202329 अगस्त 202320 सितंबर 2023
42016-17 शृंखला I5 अगस्त 201605 अगस्त 202305 जुलाई 202325 जुलाई 2023
52016-17 शृंखला II30 सितंबर 201630 सितंबर 202330 अगस्त 202320 सितंबर 2023
62016-17 शृंखला III17 नवंबर 201617 मई 202317 अप्रैल 202308 मई 2023
72016-17 शृंखला IV17 मार्च 201717 सितंबर 202317 अगस्त 202307 सितंबर 2023
82017-18 शृंखला I12 मई 201712 मई 202312 अप्रैल 202302 मई 2023
92017-18 शृंखला II28 जुलाई 201728 जुलाई 202327 जून 202318 जुलाई 2023
102017-18 शृंखला III16 अक्तूबर 201716 अप्रैल 202316 मार्च 202306 अप्रैल 2023
112017-18 शृंखला IV23 अक्तूबर 201723 अप्रैल 202323 मार्च 202313 अप्रैल 2023
122017-18 शृंखला V30 अक्तूबर 201730 अप्रैल 202329 मार्च 202320 अप्रैल 2023
132017-18 शृंखला VI6 नवंबर 201706 मई 202306 अप्रैल 202326 अप्रैल 2023
142017-18 शृंखला VII13 नवंबर 201713 मई 202313 अप्रैल 202303 मई 2023
152017-18 शृंखला VIII20 नवंबर 201720 मई 202320 अप्रैल 202310 मई 2023
162017-18 शृंखला IX27 नवंबर 201727 मई 202327 अप्रैल 202317 मई 2023
172017-18 शृंखला X4 दिसंबर 201704 जून 202304 मई 202324 मई 2023
182017-18 शृंखला XI11 दिसंबर 201711 जून 202311 मई 202331 मई 2023
192017-18 शृंखला XII18 दिसंबर 201718 जून 202318 मई 202308 जून 2023
202017-18 शृंखला XIII26 दिसंबर 201726 जून 202326 मई 202316 जून 2023
212017-18 शृंखला XIV1 जनवरी 201801 जुलाई 202301 जून 202321 जून 2023
222018-19 शृंखला I4 मई 201804 मई 202303 अप्रैल 202324 अप्रैल 2023

तथापि, यह ध्यातव्य है कि अनिर्धारित अवकाश/शों के मामले में उपर्युक्त तारीखों में परिवर्तन हो सकता है। निवेशकों को सूचित किया जाता है कि यदि वे परिपक्वता से पूर्व अपनी धारिता के मोचन का विकल्प चुनते हैं, तो वे एसजीबी के मोचन के लिए अनुरोध प्रस्तुत करने की अवधि का ध्यान रखें।

(साभार: www.rbi.org.in)

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 

Rajanish Kant मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023
Sovereign Gold Bond Scheme 2019-20 (Series IX) – Issue Price & subscription period
In terms of GoI notification F.No.4(7)-B(W&M)/2019 and RBI circular IDMD.CDD.No.890/14.04.050/2019-20 dated September 30, 2019, the Sovereign Gold Bond Scheme 2019-20 - Series IX will be opened for subscription for the period from February 03 – February 07, 2020. The nominal value of the bond based on the simple average closing price [published by the India Bullion and Jewellers Association Ltd (IBJA)] for gold of 999 purity of the last three business days of the week preceding the subscription period, i.e. January 29 – January 31, 2020 works out to ₹4,070/- (Rupees Four Thousand and Seventy only) per gram of gold.
Government of India, in consultation with the Reserve Bank of India, has decided to offer a discount of ₹50/- per gram less than the nominal value to those investors applying online and the payment against the application is made through digital mode. For such investors, the issue price of Gold Bond will be ₹4,020/- (Rupees Four Thousand Twenty only) per gram of gold.
FAQs in this regard have been placed on our website (www.rbi.org.in). Operational guidelines with regard to this scheme are given below:
1. Application
Application forms from investors will be received at branches during normal banking hours on the weeks of subscription. Receiving Offices need to ensure that the application is complete in all respects as incomplete applications are liable to be rejected. Relevant additional details may be obtained from the applicants, where necessary. The Receiving Offices may make arrangements to enable the investors to apply online, in the interest of better customer service.
2. Joint holding and nomination
Multiple joint holders and nominees (of first holder) are permitted. Necessary details may be obtained from the applicants as per practice. An individual Non - resident Indian may get the security transferred in his/her name on account of he/she being a nominee of a deceased investor provided that:
  1. the Non-Resident investor shall need to hold the security till early redemption or till maturity; and
  2. the interest and maturity proceeds of the investment shall not be repatriable.
3. Know-Your-Customer (KYC) requirements
Every application must be accompanied by the ‘PAN details’ issued by the Income Tax Department to the investor(s). It may be ascertained from the investor, if he/she has made a previous investment in SGBs or IINSC-C and hence in possession of an Investor ID. If so, the investments may be made under the unique Investor ID only.
4. Cancellation
Cancellation of application is permitted till the closure of the issue, i.e. until Friday of the particular week of subscription. Part cancellation of submitted request for purchase of gold bonds is not permitted.
5. Lien marking
As the bonds are government securities, lien marking, etc. will be as per the extant legal provisions of Government Securities Act, 2006 and rules framed there under. The lien shall be marked by the Receiving Offices/Public Debt Offices of RBI in case of financing by agencies other than the Receiving Offices.
6. Agency arrangement
Receiving Offices may engage NBFCs, NSC agents and others to collect application forms on their behalf. Banks may enter into arrangements or tie-ups with such entities. Commission for distribution shall be paid at the rate of Rupee one per hundred of the total subscription received by the Receiving Offices on the applications received and Receiving Offices shall share at least 50% of the commission so received with the agents or sub-agents for the business procured through them.
7. Processing through RBI’s e-Kuber system
Sovereign Gold Bonds will be available for subscription at the Receiving Offices through RBI’s e- Kuber system. The e-Kuber system can be accessed either through INFINET or Internet. The Receiving Offices need to enter the data or carry out bulk upload for the subscriptions received by them. They may ensure accuracy of entry of data to prevent occurrence of any inadvertent errors. An immediate confirmation will be provided to them for receipt of application. In addition, a confirmation scroll will be provided for file uploads to enable the Receiving Offices to update their database. On the date of allotment, Certificates of Holding will be generated for all the subscriptions in the name of the sole/principal holder. The Receiving Offices can download the same and take printouts. The Certificates of Holding will also be sent through e-mail to the investors who have provided their email address. The securities will be credited in their de-mat accounts by the depositories in due course subject to matching of particulars furnished in the application with the depositories’ records.
8. Printing Certificates of Holding
Holding Certificate needs to be printed in colour on A4 size 100 GSM paper.
9. Servicing and follow up
Receiving Offices will “own” the customer and provide necessary services with regards to this bond e.g. update contact details, receive requests for premature encashment, etc. Receiving Offices will be required to preserve applications till the bonds are matured and are repaid.
10. Tradability
The Bonds shall be eligible for trading on a date notified by the Reserve Bank of India. (It may be noted that only bonds held in demat form with depositories can be traded in stock exchanges).
11. Contact details
Any queries/clarifications may be e-mailed to the following:
(a) Sovereign Gold Bond related: Please click here to send email.
(b) IT related: Please click here to send email.
12. Receiving offices may continue to be guided by Circular IDMD.No.1569/14.04.050/2016-17 dated December 23, 2016 on Procedural Guidelines for Servicing the Sovereign Gold Bonds.

(Source: rbi)
शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें



Plz Follow Me on: 


Rajanish Kant शुक्रवार, 31 जनवरी 2020