Results for "वरिष्ठ नागरिक"
आम बजट 2018-19: सीनियर सिटीजन (वरिष्ठ नागरिक) को राहत

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल के आखिरी पूर्ण बजट में सीनियर सिटीजन यानी वरिष्ठ नागरिकों को राहत दी गई है।
वरिष्ठ नागरिकों को राहत : जमा योजनाओं से होने वाली आय में छूट की सीमा बढ़ाकर 50 हजार रुपए की गई

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना मार्च 2020 तक जारी रहेगी

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत निवेश की वर्तमान सीमा को बढ़ाकर 15 लाख रुपए किया गया
वरिष्ठ नागरिकों को गरिमापूर्ण जीवन प्रदान करने के लिए केन्द्रीय वित्य एवं कॉरपोरेट मामलों के मंत्री श्री अरुण जेटली ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण रियायतों की घोषणा की है।
संसद में आज आम बजट 2018-19 पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि बैंकों तथा डाकघरों में जमा राशि पर ब्याज आय में छूट 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 50 हजार रुपए की गई है तथा आयकर धारा 194ए के तहत स्रोत पर आयकर की कटौती नहीं की जाएगी। यह लाभ सावधि जमा योजनाओं तथा आवर्ती जमा योजनाओं में प्राप्त होने वाले ब्याज के लिए भी उपलब्ध होगा।
 वित्त मंत्री ने कहा कि धारा 80डी के अंतर्गत स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम या चिकित्सा व्यय हेतु कटौती सीमा को 30 हजार रुपए से बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया गया है। अब सभी वरिष्ठ नागरिक किसी स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम या किसी चिकित्सा के संदर्भ में 50 हजार रुपए प्रतिवर्ष तक कटौती के लाभ का दावा कर सकेंगे।
वित्त मंत्री ने धारा 80डीडीबी के अंतर्गत गंभीर बीमारी से संदर्भ में चिकित्सा खर्च के लिए कटौती सीमा को वरिष्ठ नागरिकों के मामले में 60 हजार रुपए से और अति वरिष्ठ नागरिकों के मामले में 80 हजार रुपए से बढ़ाकर सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक लाख रुपए का प्रस्ताव किया।
इन रियायतों से वरिष्ठ नागरिकों को 4 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त कर लाभ प्राप्त होगा।
टैक्स रियायतों के अतिरिक्त वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री वय वंदना योजना को मार्च 2020 तक बढ़ाया गया है। पहले यह तारीख मई 2018 थी। सरकार ने मई 2017 में इस योजना को शुरू किया था। इस योजना के तहत भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा 8 प्रतिशत निश्चित प्रतिलाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत प्रति वरिष्ठ नागरिक 7.5 लाख रुपए की मौजूदा निवेश सीमा को बढ़ाकर 15 लाख रुपए किया जा रहा है।
पेंशन योजना प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) लांच, योजना केवल सीनियर सिटीजन के लिए, जानिए खास बातें





बजट प्रस्ताव में कहा गया है कि - गरिमा के साथ जीवन यापन करना हरेक व्यक्ति और विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों का अधिकार है। जिनलोगों ने हमारी देखभाल की उनकी देखभाल करना उन्हें सर्वोच्च सम्मान प्रदान करना है। उन्हें एक गरिमापूर्ण जीवन देने के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए मैं वरिष्ठ नागरिकों के लिए निम्नलिखित प्रोत्साहनों की घोषणा करने का प्रस्ताव करता हूं...
- बैंकों और डाकघरों में जमाराशि पर ब्याज आय में छूट ₹10,000 से बढ़ाकर ₹50,000 करना तथा ऐसी आय पर धारा 194 क के अंतर्गत स्रोत पर आयकर की कटौती की जाएगी। यह लाभ सावधि जमा योजनाओं तथा आवर्ती जमा योजनाओं में प्राप्त होने वाले ब्याज के लिए भी उपलब्ध होगा।
-धारा 80 घ के अंतर्गत स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम और /या चिकित्सा खर्च के लिए कटौती सीमा को 30 हजार रुपए से बढ़ाकर 50 हजार रुपए तक करना। अब सभी वरिष्ठ नागरिक किसी स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम और/ या किए गए किसी सामान्य चिकित्सा के संबंध में 50 हजार रुपए प्रतिवर्ष तक कटौती के लाभ का दावा कर सकेंगे।
-धारा 80घघख के तहत कतिपय गंभीर रुग्णता के संबंध में चिकित्सा व्यय के लिए कटौती सीमा को वरिष्ठ नागरिकों के मामले में 60 हजार रुपए से और अति वरिष्ठ नागरिकों के मामले में 80 हजार रुपए से बढ़ाकर, सभी नागरिकों के संबंध में एक लाख रुपए तक करना।

इन रियायतों से वरिष्ठ नागरिकों को 4 हजार रुपए का अतिरिक्त कर लाभ प्राप्त होगा। इन कर रियायतों के अतिरिक्त, मैं प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का मार्च 2020 तक विस्तार किए जाने का प्रस्ताव करता हूं जिसके अंतगर्त भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा 8 प्रतिशत सुनिश्चित प्रतिलाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत प्रति वरिष्ठ नागरिक 7.5 लाख रुपए का मौजूदा निवेश सीमा भी बढ़ाकर 15 लाख रुपए की जा रही है।

आम बजट 2018-19: वित्त मंत्री अरुण जेटली का पूरा बजट भाषण हिन्दी में पढ़ें
आम बजट 2018-19: नौकरीपेशा लोगों को जख्म ज्यादा, मरहम नाममात्र का...!
आम बजट 2018 की खास बातें

Rajanish Kant गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018