Results for "बोनस"
Aartech Solonics: 2 शेयर पर 1 शेयर फ्री मिलेगा

Aartech Solonics: 2 शेयर पर 1 शेयर फ्री मिलेगा 

Aartech Solonics: बोनस शेयर की घोषणा 

भारी बिजली उपकरण का कारोबार करने वाली कंपनी Aartech Solonics अपने निवेशकों को 2 शेयर पर 1 शेयर फ्री देगी यानी एक बोनस शेयर देगी। तो अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है, तो बोनस शेयर के तौर पर 50 शेयर मिलेंगे। तो, बोनस शेयर मिलने के बाद आपके पास शेयरों की कुल संख्या बढ़कर 150 हो जाएगी, वह भी बिना पैसा खर्च किए हुए ही। बोनस शेयर का फायदा उन्हीं निवेशकों को मिलेगा, जिनके पासे बोनस शेयर के लिए तय रिकॉर्ड डेट पर कंपनी का शेयर होगा। कंपनी  बोनस शेयर के रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में करेगी। 20 जून को कंपनी के शेयर बीएसई पर 4 रु. 70 पैसे या 2 प्रतिशत गिरकर 230 रु. 65 पैसे पर बंद हुए।

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


A: My Youtube Channels:

5)Housing Society Solutions


1)Hindi website on Money- 


Rajanish Kant शुक्रवार, 21 जून 2024
LIC की पॉलिसी है आपके पास, तो कंपनी आपको खास तोहफा देने जा रही है...
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने 2016-17 में सरकार और अपने ग्राहकों को 40 प्रतिशत अधिक बोनस और प्रीमियम देने का फैसला किया है। एलआईसी के सूत्रों ने बताया कि निगम ने पॉलिसीधारकों को प्रत्यावर्ती बोनस और लाभ के रुप में 47,387.44 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। इसके साथ ही एलआईसी ने सरकार को 2949.08 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। एक साल पहले यह राशि 34,207.58 करोड़ रुपये और 1800.40 करोड़ रुपये रही थी। 

2016-17 में जीवन श्री, जीवन प्रमुख, जीवन निधि और जीवन अमृत पॉलिसी के धारकों को अधिक बोनस मिला। इसके साथ ही एलआईसी ने अपनी नई पालिसी जीवन अमृत, जीवन लाभ व जीवन प्रगति के ग्राहकों के लिए भी बोनस की घोषणा की है। कंपनी ने डायमंड जुबली इयर पर प्रत्यावर्ती बोनस की भी घोषणा की है जो कि 5 रुपये से 60 रुपये प्रति हजार (बीमित राशि) होगा।
(स्रोत- पीटीआई-भाषा)

Rajanish Kant गुरुवार, 18 मई 2017