FES-MAS: दिसंबर में FES Cafe का विंटर वंडरलैंड शुरू
इस दिसंबर, दिल्ली-NCR के फेवरेट
डेज़र्ट-फर्स्ट हैंगआउट FES Cafe ने अपनी अब तक की सबसे बड़ी फेस्टिव सेलिब्रेशन की घोषणा की है—
FES-MAS Wonderland।
12 से 23 दिसंबर तक चलने वाला यह 12-दिवसीय हॉलिडे फेस्ट हर आउटलेट में गर्माहट, कम्युनिटी इवेंट्स, त्योहारों की खुशबू और बेहद स्वादिष्ट डेज़र्ट्स से भरपूर होने वाला है।
FES-MAS Movie Slumber Night: दिसंबर की सबसे cosy रात!
तारीख: 12 दिसंबर (शुक्रवार)
समय: रात 8:00 बजे – 11:00 बजे
स्थान: FES Café, निरवाण कौरtyard, गुरुग्राम
एंट्री: ₹699
• गर्म कंबल
• पॉपकॉर्न के कटोरे
• मिनी कुकीज़
• FES का स्पेशल विंटर मेन्यू
मेहमान Chef’s Special Hot Chocolate, Grandmama’s Secret Latte, Strawberry Cloud Cup जैसे विंटर फेवरेट्स का आनंद लेते हुए टिमटिमाती लाइट्स के नीचे एक फील-गुड क्रिसमस मूवी का आनंद ले सकेंगे। यह रात दिसंबर की खुशियों को महसूस करने के लिए परफेक्ट है।
🌟 FES-MAS Specials (12–23 दिसंबर 2025): हर आउटलेट पर फेस्टिव स्वाद
दिल्ली-NCR के Galleria, GK2 और Nirvana Courtyard में FES Cafe उत्सव की रौनक बढ़ाने के लिए ला रहा है:
🍰 Dessert of the Month (DOTM): Ho Ho Hot Chocolate Cake
और साथ ही एक्सक्लूसिव विंटर बेवरेजेज़—
ये सभी सर्दियों के ठंडे दिनों को मीठा और गर्म बनाने के लिए तैयार किए गए हैं।
🎄 FES-MAS Wonderland में क्या-क्या होगा?
हर FES आउटलेट पर एक खास फेस्टिव कैलेंडर होगा, जिसमें शामिल हैं:
✨ होमग्रोन ब्रांड्स के पॉप-अप
✨ एक्सक्लूसिव स्टोर टेकओवर्स
✨ स्केटबोर्ड वर्कशॉप्स
✨ विनाइल लिसनिंग सेशंस
✨ कम्युनिटी एक्टिविटीज और आरामदायक गेदरिंग्स
FES का यह वंडरलैंड न्यूयॉर्क और लंदन जैसे विंटर मार्केट्स से प्रेरित है—जहां लोग ठहरते हैं, गर्म पेय पीते हैं और मौसम की छोटी-छोटी खुशियों को मिलकर मनाते हैं।
📌 About FES Cafe
विदुर मेयर द्वारा स्थापित, FES Cafe भारत का पहला 100% एगलेस डेज़र्ट कैफ़े चेन है, जो इंडल्जेंस, इनोवेशन और कनेक्शन के सिद्धांत पर आधारित है।
यहां आपको मिलते हैं—
• फ्रेश बेक्ड कुकीज़
• व्हिप्ड पुडिंग्स
• अल्टरनेटिव-इन्ग्रेडिएंट केक
• इनोवेटिव सीज़नल डेज़र्ट्स
• टेस्टी सेवोरी ऑप्शंस
• रेट्रो आर्केड कॉर्नर्स
• और कम्युनिटी-ड्रिवन फॉर्मैट्स जैसे कॉफी रेव्स
FES आधुनिक युवाओं के लिए एक नया कैफे कल्चर तैयार कर रहा है, जहां डेज़र्ट खाने के साथ-साथ कम्युनिटी और आरामदायक माहौल भी मिलता है।
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं!
A- My Youtube Channels:
B: My Blogs & Website:
C-My published books on Amazon:
1-कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले हर लोगों के लिए जरूरी किताब।
2-अचानक की गई बंदी इंसान को संभलने का मौका नहीं देती। ऐसे में आनंद के साथ जीने के उपाय क्या हैं। मेरी इस किताब में पढ़िये...
बंदी में कैसे रहें बिंदास" 3-अमीर बनने के लिए पैसों से खेलना आना चाहिए। पैसों से खेलने की कला सीखने के लिए पढ़िये...
5-अमीर बनने की ख्वाहिश हममें से हर किसी की होती है, लेकिन इसके लिए लोगों को पैसे से पैसा बनाने की कला तो आनी चाहिए। कैसे आएगी ये कला, पढ़िये -
'आपका पैसा, आप संभालें' -
6-इंसान के पास संसाधन या मार्गदर्शन हो या ना हो, सपने जरूर होने चाहिए। सिर्फ सपने के सहारे भी कामयाब होने वालों की दुनिया में कमी नहीं है। -
'जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक' -
8 -अपनी हाउसिंग सोसायटी को जर्जर से जन्नत बनाने के लिए पढ़ें,
डेढ़ साल बेमिसाल -
D-My Social Media Handle: