Results for "इरकॉन इंटरनेशनल"
इरकॉन (ircon) इंटरनेशनल का आईपीओ आज खुलेगा, जानें प्राइस बैंड
सरकारी कंपनी इरकॉन (ircon) इंटरनेशनल का आईपीओ आज खुलेगा और 19 सितंबर को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड ₹470-475 प्रति शेयर है। रिटेल निवेशक और कंपनी के योग्य कर्मचारियों को प्रति शेयर ₹10 की छूट दी जाएगी। निवेशकों को कम से कम 30 शेयर और फिर 30 के मल्टीपल में खरीदना जरूरी है। 

इस आईपीओ के जरिये ₹815 करोड़ जुटाने की योजना है। इसके शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। इस आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर्स  IDBI Capital Markets & Securities, Axis Capital और SBI Capital Markets हैं। मार्च 2018 तक इरकॉन का बुक ऑर्डर ₹22406.79 करोड़ था। 

सरकार ने सरकारी कंपनियों से वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान ₹80 हजार करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। 
इस साल जून में रेलवे कंसल्टेंसी कंपनी राइट्स ( RITES) नेआईपीओ के जरिये करीब ₹470 करोड़ जुटाये थे। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹470-475 प्रति शेयर था। 


>आईपीओ Vs एफपीओ  Vs ओएफएस;  IPO vs FPO Vs OFS 

(बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी किताब- बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा)
((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 

Rajanish Kant सोमवार, 17 सितंबर 2018