इरकॉन (ircon) इंटरनेशनल का आईपीओ आज खुलेगा, जानें प्राइस बैंड

सरकारी कंपनी इरकॉन (ircon) इंटरनेशनल का आईपीओ आज खुलेगा और 19 सितंबर को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड ₹470-475 प्रति शेयर है। रिटेल निवेशक और कंपनी के योग्य कर्मचारियों को प्रति शेयर ₹10 की छूट दी जाएगी। निवेशकों को कम से कम 30 शेयर और फिर 30 के मल्टीपल में खरीदना जरूरी है। 

इस आईपीओ के जरिये ₹815 करोड़ जुटाने की योजना है। इसके शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। इस आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर्स  IDBI Capital Markets & Securities, Axis Capital और SBI Capital Markets हैं। मार्च 2018 तक इरकॉन का बुक ऑर्डर ₹22406.79 करोड़ था। 

सरकार ने सरकारी कंपनियों से वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान ₹80 हजार करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। 
इस साल जून में रेलवे कंसल्टेंसी कंपनी राइट्स ( RITES) नेआईपीओ के जरिये करीब ₹470 करोड़ जुटाये थे। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹470-475 प्रति शेयर था। 


>आईपीओ Vs एफपीओ  Vs ओएफएस;  IPO vs FPO Vs OFS 

(बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी किताब- बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा)
((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं