Results for "आवास मूल्य सूचकांक"
Housing Price Index (HPI): लखनऊ, कोलकाता और जयपुर के आवास मूल्य सूचकांक (एचपीआई) में कमी: RBI

2022-23 की तीसरी तिमाही के लिए अखिल भारतीय आवास मूल्य सूचकांक (एचपीआई)

आज, भारतीय रिज़र्व बैंक ने दस प्रमुख शहरों (अर्थात्, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, जयपुर, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई) के पंजीकरण प्राधिकरणों से प्राप्त लेनदेन-स्तर के आंकड़ों के आधार पर, 2022-23 की तीसरी तिमाही के लिए अपना त्रैमासिक आवास मूल्य सूचकांक (एचपीआई)1 (आधार: 2010-11=100) जारी किया। अखिल भारतीय और शहर-वार एचपीआई पर समय-शृंखला डेटा बैंक के भारतीय अर्थव्यवस्था के डेटाबेस (डीबीआईई) पोर्टल (https://dbie.rbi.org.in/DBIE/dbie.rbi?site=statistics > Real Sector > Price & Wages > Quarterly) पर उपलब्ध हैं।

मुख्य बिन्दु:

  • अखिल भारतीय आवास मूल्य सूचकांक (एचपीआई) में 2022-23 की तीसरी तिमाही में 2.8 प्रतिशत की वृद्धि (वर्ष-दर-वर्ष) दर्ज की गई, जो एक वर्ष पहले 3.1 प्रतिशत थी। एचपीआई मे वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि सभी शहरों में व्यापक रूप से भिन्न रही - यह 7.1 प्रतिशत (कोच्चि) की वृद्धि से लेकर 9.0 प्रतिशत (जयपुर) तक के संकुचन पर रही।

  • क्रमिक (तिमाही-दर-तिमाही) आधार पर, अखिल भारतीय एचपीआई में 2022-23 की तीसरी तिमाही में 1.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी; जबकि, लखनऊ, कोलकाता और जयपुर के सूचकांक में क्रमिक संकुचन दर्ज की गई, शेष शहरों के लिए इसमें वृद्धि दर्ज की गई।

Chart 1

1 एचपीआई के संकलन की पद्धति के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक बुलेटिन के अक्टूबर 2014 के अंक में प्रकाशित आलेख “आवास मूल्य सूचकांकः 2010-11 से 2013-14” (https://www.rbi.org.in/Scripts/BS_ViewBulletin.aspx) का संदर्भ लें। 

(साभार: www.rbi.org.in)

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 

Rajanish Kant मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023