R R Kabel: 1 शेयर पर ₹4.00 अंतरिम डिविडेंड, डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 7 नवंबर
बिजली तार, पंखा, बल्ब, पैनल, स्ट्रीट लाइट,स्विच, स्विचगियर के साथ घरेलू वायरिंग के लिए केबल का कारोबार करने वाली कंपनी R R Kabel (आर आर केबल) अपने निवेशकों को 1 शेयर पर ₹4.00 अंतरिम डिविडेंड देगी। तो अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर होगा, तो डिविडेंड के तौर पर 400 रु. की कमाई होगी। डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 7 नवंबर है यानी जिनके पास 7 नवंबर को कंपनी का शेयर होगा, उनको डिविडेंड दिया जाएगा। योग्य निवेशकों के बचत खाते में डिविडेंड का भुगतान 30 नवंबर तक कर दिया जाएगा। 31 अक्टूबर को कंपनी का शेयर बीएसई पर 0 रु. 85 पैसा महंगा होकर 1410 रु. 75 पैसे पर बंद हुआ। कंपनी का फुल मार्केट कैप करीब 15,954 करोड़ रुपए है।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं