Aptus Value Housing: 1 शेयर पर ₹2.00 अंतरिम डिविडेंड, डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 7 नवंबर
हाउसिंग लोन देने वाली कंपनी Aptus Value Housing Finance India अपने निवेशकों को 1 शेयर पर ₹2.00 अंतरिम डिविडेंड देगी। तो अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर होगा, तो डिविडेंड के तौर पर 200 रु. की कमाई होगी। डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 7 नवंबर है यानी जिनके पास 7 नवंबर को कंपनी का शेयर होगा, उनको डिविडेंड दिया जाएगा। योग्य निवेशकों के बचत खाते में डिविडेंड का भुगतान 30 नवंबर तक कर दिया जाएगा। 31 अक्टूबर को कंपनी का शेयर बीएसई पर 6 रु. 65 पैसा महंगा होकर 319 रु. 00 पैसे पर बंद हुआ। कंपनी का फुल मार्केट कैप करीब 15,971 करोड़ रुपए है।
कोई टिप्पणी नहीं