RBI ने 21 NBFCs (एनबीएफ़सी) के पंजीकरण प्रमाण-पत्र निरस्त किए

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 21 एनबीएफ़सी के पंजीकरण प्रमाण-पत्र निरस्त किए

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित कंपनियों के पंजीकरण प्रमाणपत्र को निरस्त कर दिया है।



क्र. सं.कंपनी का नामपंजीकृत कार्यालयीन पतापंजीकरण प्रमाणपत्र सं.पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी करने की तारीखनिरस्तीकरण आदेश की तारीख
1आनंद प्राइवेट लिमिटेडचौथी मंजिल, मैग्नेट हाउस, डगल रोड, बैलार्ड एस्टेट, फोर्ट, मुंबई, महाराष्ट्र – 40003813.0031309 मार्च 199805 सितंबर 2025
2आनंद कॉर्पोरेट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेडमैग्नेट हाउस, चौथी मंजिल, एनएम मार्ग, बैलार्ड एस्टेट, मुंबई – 40003813.0031009 मार्च 199805 सितंबर 2025
3एथेना फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड.4704, पुणे-मुंबई रोड, पिंपरी चौक, पिंपरी, पुणे, महाराष्ट्र - 41101813.0001322 सितंबर 200005 सितंबर 2025
4बार्टर लीजिंग एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेडअमृत विला, 29- मोदी स्ट्रीट, फोर्ट, मुंबई, महाराष्ट्र, 40000113.0155208 फरवरी 200205 सितंबर 2025
5डिम्पल्स सिने एडवरटाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड (जिसे डिम्पल्स लीजिंग एंड फाइनेंस लिमिटेड के नाम से भी जाना जाता है)पार्क एवेन्यू 16/29वीं रोड जंक्शन, पाली नाका के पास, बांद्रा पश्चिम, मुंबई-400050)13.0068220 अप्रैल 199818 सितंबर 2025
6दीवान संस होल्डिंग एंड कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेडनूरुद्दीन चैंबर्स, पहली मंजिल, देवजी रतनसे मार्ग, मस्जिद (पूर्व), मुंबई, महाराष्ट्र - 40000913.0155811 फरवरी 200218 सितंबर 2025
7एलिगेंट कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड47-ए, तीसरी मंजिल, प्लॉट 308, हनुमान बिल्डिंग, पेरिन नरीमन स्ट्रीट, फोर्ट मार्केट, फोर्ट, मुंबई, महाराष्ट्र – 40000113.0169606 जनवरी 200418 सितंबर 2025
8फैक्स कंप्यूटर्स एंड फाइनेंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेडसी-001, मैराथन इनोवा, जी.के. मार्ग के पास, पेनिनसुला कॉर्पोरेट पार्क के सामने, लोअर परेल (पश्चिम), मुंबई, महाराष्ट्र – 40001313.0174805 फरवरी 200418 सितंबर 2025
9पंचसार लीजिंग एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड.तीसरी मंजिल 8 नानाभाई लेन मानेक मेंशन फोर्ट, मुंबई, महाराष्ट्र - 40000113.0020603 मार्च 199829 सितंबर 2025
10मोनोटोना सिक्योरिटीज लिमिटेड (जिसे चैंपियन फिनसेक लिमिटेड के नाम से भी जाना जाता है)चैंपियन फिनसेक लिमिटेड, दालमल टावर्स, कार्यालय संख्या 615, छठवीं मंजिल, 211 प्रेस जर्नल मार्ग, नरीमन पॉइंट, मुंबई सिटी, मुंबई, महाराष्ट्र – 40002113.0095804 अगस्त 199829 सितंबर 2025
11मोर्टा फिनलीज एंड इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड124, अंधेरी यूनिवर्सल औद्योगिक परिसर, बैंक ऑफ इंडिया के ऊपर, जेपी रोड, अंधेरी (पश्चिम), मुंबई, महाराष्ट्र – 40005813.0152925 जुलाई 200129 सितंबर 2025
12ओटोमन फिनलीज एंड इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड124, अंधेरी यूनिवर्सल औद्योगिक परिसर, सीएचएस लिमिटेड, जेपी रोड, एनआर ढाके कॉलोनी, अंधेरी (पश्चिम), मुंबई शहर, मुंबई, महाराष्ट्र - 400058बी-13.0148517 फ़रवरी 200129 सितंबर 2025
13पाल क्रेडिट एंड कैपिटल लिमिटेड58 नरीमन भवन, पाँचवीं मंजिल, नरीमन पॉइंट, मुंबई सिटी, मुंबई, महाराष्ट्र – 40002113.0081725 मई 199829 सितंबर 2025
14श्रेनुज इन्वेस्टमेंट्स एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड506 धरम पैलेस 100-103 एनएस पाटकर मार्ग, मुंबई, महाराष्ट्र - 40000713.0056231 मार्च 199829 सितंबर 2025
15श्यामल होल्डिंग्स एंड ट्रेडिंग लिमिटेड20 बी खटाऊ बिल्डिंग अलकेश दिनेश मोदी मार्ग किला, मुंबई, महाराष्ट्र - 40002313.001702 मार्च 199829 सितंबर 2025
16देवी इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेडकमरा नं. 7, दूसरी मंजिल, डोसा मेंशन, 1/6, सर पीएम रोड, फोर्ट, मुंबई, महाराष्ट्र - 400001एन-13.0197418 जून 201029 सितंबर 2025
17धुलेवा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड501, खटाऊ हाउस, 15-ए, जे. मेहता रोड, मुंबई, महाराष्ट्र - 40000613.0056331 मार्च 199829 सितंबर 2025
18शाह फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेडकार्यालय संख्या 209, दूसरी मंजिल, एम.एल. स्पेस, दशरथलाल जोशी रोड, विले पार्ले (पश्चिम), मुंबई, महाराष्ट्र - 40005613.0150910 अप्रैल 200129 सितंबर 2025
19आस्था ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क लिमिटेड (पहले ट्रिमलाइन इन्वेस्टमेंट्स कंपनी लिमिटेड के नाम से जाना जाता था)यूनिट नं.317, तीसरी मंजिल, मोरया लैंडमार्क 1, प्लॉट नं. बी25, सीटीएस नं.594, अंधेरी लिंक रोड के पास, अंधेरी पश्चिम, मुंबई, महाराष्ट्र - 40005313.0118217 फरवरी 199929 सितंबर 2025
20उन्नो इंडस्ट्रीज लिमिटेडबी1/ए, उत्कर्ष को-ऑप हाउसिंग सोसाइटी, एम.ए.रोड, अंधेरी वेस्ट, मुंबई, महाराष्ट्र - 400058बी-13.0198715 मार्च 201129 सितंबर 2025
21ज़र्बिया फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेडदि अफेयर्स, यूनिट नंबर 5 और 6, पहली मंजिल, प्लॉट नंबर 9, सेक्टर नंबर 17, सानपाड़ा, नवी मुंबई, महाराष्ट्र – 400706बी-13.0163627 दिसंबर 201829 सितंबर 2025

अतः ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (ए) के अंतर्गत यथापरिभाषित गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं करेंगी।


(साभार- www.rbi.org.in)

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 

A- My Youtube Channels: 


B: My Blogs & Website: 
 
C-My published books on Amazon:      

1-कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले हर लोगों के लिए जरूरी किताब।
2-अचानक की गई बंदी इंसान को संभलने का मौका नहीं देती। ऐसे में आनंद के साथ जीने के उपाय क्या हैं। मेरी इस किताब में पढ़िये...बंदी में कैसे रहें बिंदास" 
3-अमीर बनने के लिए पैसों से खेलना आना चाहिए। पैसों से खेलने की कला सीखने के लिए पढ़िये...
4-बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी में किताब- 'बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा' - 
5-अमीर बनने की ख्वाहिश हममें से हर किसी की होती है, लेकिन इसके लिए लोगों को पैसे से पैसा बनाने की कला तो आनी चाहिए। कैसे आएगी ये कला, पढ़िये - 'आपका पैसा, आप संभालें' - 
6-इंसान के पास संसाधन या मार्गदर्शन हो या ना हो, सपने जरूर होने चाहिए। सिर्फ सपने के सहारे भी कामयाब होने वालों की दुनिया में कमी नहीं है। - 'जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक' -
7-बेटियों को बहादुर बनने दीजिए और बनाइये, ये समय की मांग है,  "बेटी तुम बहादुर ही बनना " -
8 -अपनी हाउसिंग सोसायटी को जर्जर से जन्नत बनाने के लिए पढ़ें,  डेढ़ साल बेमिसाल -

D-My Social Media Handle:  
1) Twitter,Now X :    
2) Facebook
3) Facebook Page;   
4) Linkedin:  
5) Instagram

     

कोई टिप्पणी नहीं