RBI को 13 NBFCs और 1 HFC ने पंजीकरण प्रमाणपत्र वापस सौंपा

13 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और 1 एचएफ़सी द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक को उनके
पंजीकरण प्रमाणपत्र का अभ्यर्पण



निम्नलिखित 13 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों(एनबीएफ़सी) और 1 आवास वित्त कंपनी ने भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) द्वारा उन्हें जारी किए गए पंजीकरण प्रमाणपत्र (सीओआर) का अभ्यर्पण किया है। अत: आरबीआई ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6)/ राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम, 1987 की धारा 29ए के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उनके पंजीकरण प्रमाणपत्र को निरस्त किया है।

i) गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (एनबीएफ़आई) के कारोबार से बाहर निकलने के कारण सीओआर का निरसन

क्र.संकंपनी का नामपंजीकृत कार्यालयीन पतासीओआर सं.सीओआर जारी करने की तारीखसीओआर निरस्त करने की तारीख
1पंकज सर्विसेज लिमिटेड3/14, पाल मोहन अपार्टमेंट नॉर्थ वेस्ट एवेन्यू, पंजाबी बाग पश्चिम, नई दिल्ली, नई दिल्ली - 110026B-14.009344 जून 19982 सितंबर 2025
2राइटफी कैपिटल प्राइवेट लिमिटेडइंडिक्यूब - सिग्मा, ए विंग, तीसरी मंजिल, 3/बी कोरमंगला इंडस्ट्रियल लेआउट, बैंगलोर, कर्नाटक - 560034N-02.0037527 जनवरी 20254 सितंबर 2025
3बालब्रोस लीजिंग एंड इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड.जी-4, पुष्पांजलि फार्म, शाही रास्ता, खसरा नंबर 194/3, गांव बिजवासन, नई दिल्ली, दिल्ली - 11006114.0028706 मार्च 199811 सितंबर 2025
4योडली फिनसॉफ्ट प्राइवेट लिमिटेडनोवल ऑफिस सेंटर, नंबर 8/2, उल्सूर रोड, सिवन चेट्टी गार्डन, बैंगलोर, कर्नाटक - 560042एन-02.0034602 जून 202216 सितंबर 2025
5रामसंस प्रोजेक्ट्स लिमिटेड201, एम्पायर अपार्टमेंट, पहली मंज़िल, सुल्तानपुर, गदाईपुर, साउथ वेस्ट दिल्ली, नई दिल्ली, दिल्ली - 11003014.0077415 मई 199817 सितंबर 2025
6ट्रिपलरैंक मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेडप्लॉट नंबर 53-ए/8 रामा रोड, इंडस्ट्रियल एरिया, पश्चिमी दिल्ली, नई दिल्ली, दिल्ली - 110015बी-14.0324814 मार्च 201217 सितंबर 2025

ii) अपंजीकृत मूल निवेश कंपनी (सीआईसी), जिन्हें पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होती है, के लिए निर्धारित मानदंडों को पूरा करने के कारण सीओआर का निरसन

क्र.संकंपनी का नामपंजीकृत कार्यालयीन पतासीओआर सं.सीओआर जारी करने की तारीखसीओआर निरस्त करने की तारीख
1बछराज एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेडबजाज भवन, दूसरी मंजिल, 226, नरीमन पॉइंट, मुंबई, महाराष्ट्र, 400021बी-13.002876 मार्च 199815 सितंबर 2025

iii) समामेलन/विलय/विघटन/स्वैच्छिक स्ट्राइक-ऑफ आदि के कारण कंपनी के विधिक इकाई न रहने के कारण सीओआर का निरसन:

क्र.संकंपनी का नामपंजीकृत कार्यालयीन पतासीओआर सं.सीओआर जारी करने की तारीखसीओआर निरस्त करने की तारीख
1समुन्नति एग्री वैल्यू चेन सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (समुन्नति फाइनेंशियल इंटरमीडिएशन एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से भी जाना जाता है)बैद हाई टेक पार्क, 8वीं मंजिल, नंबर 129 बी, ईस्ट कोस्ट रोड, तिरुवनमियुर, चेन्नई, तमिलनाडु - 600 041एन-07.0081525 फरवरी 20163 सितंबर 2025
2मनोज मर्केंटाइल क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड88 बर्टोला स्ट्रीट, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, 7000075.0274130 जुलाई 19984 सितंबर 2025
3स्राजन कैपिटल लिमिटेडसीपी टावर-1 आईपीआईए रोड नंबर-1 कोटा राजस्थान कोटा, राजस्थान, भारत, राजस्थान, 324005बी-06.0062431 जुलाई 202010 सितंबर 2025
4मोखा व्यापार प्राइवेट लिमिटेड1, क्रूक्ड लेन, दूसरी मंजिल, कमरा नंबर -210, कोलकाता, पश्चिम बंगाल -700069बी.05.0509129 जून 200412 सितंबर 2025
5पद्मा एस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड277, बी. बी. गांगुली स्ट्रीट, कमरा नंबर 306, तीसरी मंजिल, कोलकाता, पश्चिम बंगाल -70001205.0297028 सितंबर 199812 सितंबर 2025
6इंटेलेक्चुअल सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड277, बीबी गांगुली स्ट्रीट, तीसरी मंजिल, कमरा नंबर-306, बोबाजार, कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 700012एन-05.0678811 फ़रवरी 200912 सितंबर 2025
7एपीएसी हाउसिंग फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेडकार्यालय नंबर 501, 5वीं मंजिल, साउथ एनेक्सी टॉवर 2, वन वर्ल्ड सेंटर, सेनापति बापट रोड, लोअर परेल, मुंबई, महाराष्ट्र - 40001305.0169.1803 मई 201818 सितंबर 2025

 



(साभार- www.rbi.org.in)

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 

A- My Youtube Channels: 


B: My Blogs & Website: 
 
C-My published books on Amazon:      

1-कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले हर लोगों के लिए जरूरी किताब।
2-अचानक की गई बंदी इंसान को संभलने का मौका नहीं देती। ऐसे में आनंद के साथ जीने के उपाय क्या हैं। मेरी इस किताब में पढ़िये...बंदी में कैसे रहें बिंदास" 
3-अमीर बनने के लिए पैसों से खेलना आना चाहिए। पैसों से खेलने की कला सीखने के लिए पढ़िये...
4-बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी में किताब- 'बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा' - 
5-अमीर बनने की ख्वाहिश हममें से हर किसी की होती है, लेकिन इसके लिए लोगों को पैसे से पैसा बनाने की कला तो आनी चाहिए। कैसे आएगी ये कला, पढ़िये - 'आपका पैसा, आप संभालें' - 
6-इंसान के पास संसाधन या मार्गदर्शन हो या ना हो, सपने जरूर होने चाहिए। सिर्फ सपने के सहारे भी कामयाब होने वालों की दुनिया में कमी नहीं है। - 'जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक' -
7-बेटियों को बहादुर बनने दीजिए और बनाइये, ये समय की मांग है,  "बेटी तुम बहादुर ही बनना " -
8 -अपनी हाउसिंग सोसायटी को जर्जर से जन्नत बनाने के लिए पढ़ें,  डेढ़ साल बेमिसाल -

D-My Social Media Handle:  
1) Twitter,Now X :    
2) Facebook
3) Facebook Page;   
4) Linkedin:  
5) Instagram

     

कोई टिप्पणी नहीं