RBI ने जन जागरूकता के लिए सत्यापित WhatsApp चैनल लॉन्च किया
भारतीय रिज़र्व बैंक ‘RBI कहता है’ (RBI कहता है) पहल के तहत, टेक्स्ट मैसेज, टेलीविज़न और डिजिटल विज्ञापनों जैसे विभिन्न माध्यमों से जन जागरूकता अभियान चला रहा है।
2. RBI अब जन जागरूकता संदेश देने के लिए WhatsApp को एक अतिरिक्त माध्यम के रूप में जोड़कर अपनी पहुँच का और विस्तार कर रहा है।
3. WhatsApp पर सत्यापित 'भारतीय रिज़र्व बैंक' खाते के माध्यम से, हमारा लक्ष्य सभी के लिए महत्वपूर्ण वित्तीय जानकारी को अधिक सुलभ बनाना है, चाहे उनकी भौगोलिक स्थिति कुछ भी हो। यह पहल सुनिश्चित करेगी कि महत्वपूर्ण जानकारी लोगों तक सरल, प्रत्यक्ष और प्रभावी तरीके से पहुँचे, जिससे हमारे डिजिटल वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र में विश्वास और लचीलापन मजबूत हो।
खाते तक पहुँचने के लिए, आप नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन कर सकते हैं।
(साभार: www.rbi.org.in)
A- My Youtube Channels:
B: My Blogs & Website:
C-My published books on Amazon:
1-कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले हर लोगों के लिए जरूरी किताब।
2-अचानक की गई बंदी इंसान को संभलने का मौका नहीं देती। ऐसे में आनंद के साथ जीने के उपाय क्या हैं। मेरी इस किताब में पढ़िये...
बंदी में कैसे रहें बिंदास" 3-अमीर बनने के लिए पैसों से खेलना आना चाहिए। पैसों से खेलने की कला सीखने के लिए पढ़िये...
5-अमीर बनने की ख्वाहिश हममें से हर किसी की होती है, लेकिन इसके लिए लोगों को पैसे से पैसा बनाने की कला तो आनी चाहिए। कैसे आएगी ये कला, पढ़िये -
'आपका पैसा, आप संभालें' -
6-इंसान के पास संसाधन या मार्गदर्शन हो या ना हो, सपने जरूर होने चाहिए। सिर्फ सपने के सहारे भी कामयाब होने वालों की दुनिया में कमी नहीं है। -
'जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक' -
8 -अपनी हाउसिंग सोसायटी को जर्जर से जन्नत बनाने के लिए पढ़ें,
डेढ़ साल बेमिसाल -
D-My Social Media Handle:
कोई टिप्पणी नहीं