RBI प्रमुख दरों में 0.25% कटौती करेगा या 0.50% ...फैसला आज आएगा

देश के केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक पॉलिसी कमिटी तीन दिनों की बैठक के बाद आज यानी 9 अप्रैल को फैसले की घोषणा करेगी। 7 अप्रैल से  शुरू हुई इस बैठक के बारे में कुछ जानकार कह रहे हैं कि प्रमुख दरों में 0.25% की कटौती आरबीआई कर सकता है, जबकि कुछ 0.50% की कटौती के आसार जता रहे हैं। 


RBI की मौजूदा दरें-

नीति रेपो दर: 6.25%
स्थायी जमा सुविधा दर: 6.00%
सीमांत स्‍थायी सुविधा दर: 6.50%
बैंक दर: 6.50%
प्रत्‍यावर्तनीय रेपो दर: 3.35%
सीआरआर: 4.00%
एसएलआर: 18.00%




आधार दर: 9.10% - 10.40%
एमसीएलआर (ओवरनाइट): 8.15% - 8.45%
बचत जमा दर: 2.70% - 3.00%
सावधि जमा दर > 1 वर्ष: 6.00% - 7.25%




(साभार: www.rbi.org.in)


A- My Youtube Channels: 


B: My Blogs & Website: 
 
C-My published books on Amazon:      

1-कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले हर लोगों के लिए जरूरी किताब।
2-अचानक की गई बंदी इंसान को संभलने का मौका नहीं देती। ऐसे में आनंद के साथ जीने के उपाय क्या हैं। मेरी इस किताब में पढ़िये...बंदी में कैसे रहें बिंदास" 
3-अमीर बनने के लिए पैसों से खेलना आना चाहिए। पैसों से खेलने की कला सीखने के लिए पढ़िये...
4-बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी में किताब- 'बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा' - 
5-अमीर बनने की ख्वाहिश हममें से हर किसी की होती है, लेकिन इसके लिए लोगों को पैसे से पैसा बनाने की कला तो आनी चाहिए। कैसे आएगी ये कला, पढ़िये - 'आपका पैसा, आप संभालें' - 
6-इंसान के पास संसाधन या मार्गदर्शन हो या ना हो, सपने जरूर होने चाहिए। सिर्फ सपने के सहारे भी कामयाब होने वालों की दुनिया में कमी नहीं है। - 'जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक' -
7-बेटियों को बहादुर बनने दीजिए और बनाइये, ये समय की मांग है,  "बेटी तुम बहादुर ही बनना " -
8 -अपनी हाउसिंग सोसायटी को जर्जर से जन्नत बनाने के लिए पढ़ें,  डेढ़ साल बेमिसाल -

D-My Social Media Handle:  
1) Twitter,Now X :    
2) Facebook
3) Facebook Page;   
4) Linkedin:  
5) Instagram

    

कोई टिप्पणी नहीं