Sky Gold: 1 शेयर पर 9 शेयर फ्री मिलेगा यानी बोनस शेयर मिलेगा

Sky Gold: 1 शेयर पर 9 शेयर फ्री मिलेगा यानी बोनस शेयर मिलेगा

Sky Gold: बोनस शेयर का रिकॉर्ड डेट तय

गहना, जेवर और घड़ियों का कारोबार करने वाली कंपनी Sky Gold अपने निवेशकों को 1 शेयर पर 9 शेयर फ्री देगी यानी 9 बोनस शेयर देगी। मतलब अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर होगा, तो बोनस शेयर के तौर पर 900 शेयर मिलेंगे, वह भी फ्री में। यानी बोनस शेयर मिलने के बाद आपके पास शेयरों की संख्या बढ़कर 1000 हो जाएगी, बिना पैसा खर्च किए हुए ही। बोनस शेयर का रिकॉर्ड डेट 16 दिसंबर है यानी जिन निवेशकों के डीमैट खाते में 16 दिसंबर को कंपनी का शेयर होगा, उन्हीं निवेशकों को बोनस शेयर मिलेगा। 3 दिसंबर को कंपनी का शेयर बीएसई पर 191 रु. 85 पैसा उछलकर 4029 रु. 35 पैसा पर बंद हुआ। कंपनी का फुल मार्केट कैप करीब 5905 करोड़ रुपए है।



कोई टिप्पणी नहीं