Padam Cotton Yarns: 1 शेयर पर 1 शेयर फ्री मिलेगा यानी बोनस शेयर मिलेगा

Padam Cotton Yarns: 1 शेयर पर 1 शेयर फ्री मिलेगा यानी बोनस शेयर मिलेगा

Padam Cotton Yarns: बोनस शेयर के रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में 

अन्य टेक्स्टाइल प्रोडक्ट्स का कारोबार करने वाली कंपनी Padam Cotton Yarns अपने निवेशकों को 1 शेयर पर 1 शेयर फ्री देगी यानी 1 बोनस शेयर देगी। मतलब अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर होगा, तो बोनस शेयर के तौर पर 100 शेयर मिलेंगे, वह भी फ्री में। यानी बोनस शेयर मिलने के बाद आपके पास शेयरों की संख्या बढ़कर 200 हो जाएगी, बिना पैसा  खर्च किए हुए ही। लेकिन, बोनस शेयर उन्हीं निवेशकों को मिलेगा, जिनके डीमैट खाते में  बोनस शेयर के लिए तय रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी का शेयर होगा। 3 दिसंबर को कंपनी का शेयर बीएसई पर 4 रु.95 पैसा बढ़कर 254 रु. 70 पैसे पर बंद हुआ। कंपनी का फुल मार्केट कैप करीब 120 करोड़ रुपए है।


कोई टिप्पणी नहीं