ITC का शेयर रखने वालों के लिए जरूरी खबर
आईटीसी लिमिटेड ने अपने होटल बिजनेस, आईटीसी होटल्स लिमिटेड (ITCHL), के डी-मर्जर के लिए 6 जनवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है यानी जिन निवेशकों के पास 6 जनवरी को आईटीसी का शेयर उनको तय संख्या में डीमर्जर के बाद आईटीसी होटल लिमिटेड का शेयर मिलेगा। आईटीसी के शेयरधारक रिकॉर्ड डेट तक अपने पास मौजुद हर 10 शेयरों के बदले आईटीसी होटल का एक शेयर पाने के हकदार होंगे। यह डी-मर्जर 1 जनवरी 2025 से लागू माना जाएगा. इस फैसले का उद्देश्य आईटीसी ग्रुप के होटल बिजनेस को अलग इकाई के रूप में डेवलप करना है. कंपनी को उम्मीद है कि इस फैसले से बिजनेस पर ज्यादा बेहतर ढंग से फोकस किया जा सकेगा और कैपिटल स्ट्रक्चर में भी सुधार होगा. 19 दिसंबर को कंपनी का शेयर बीएसई पर 4 रु. 30 पैसा गिरकर 466 रु. 35 पैसा पर बंद हुआ।
('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं!
Plz Follow Me on:
A: My Youtube Channels:
कोई टिप्पणी नहीं