Dhanlaxmi Bank: राइट्स इश्यू का फायदा उठाकर सस्ता शेयर खरीदने का मौका
Dhanlaxmi Bank: राइट्स इश्यू शेयर का रिकॉर्ड डेट और कीमत तय
प्राइवेट बैंक Dhanlaxmi Bank ने अपने राइट्स इश्यू शेयर के रिकॉर्ड डेट और कीमत तय कर दी है।
आपको बता दूं कि कंपनियां राइट्स इश्यू शेयर के तहत अपने मौजूदा शेयरधारकों को मौजूदा बाजार कीमत से सस्ती कीमत पर शेयर बेचकर पैसे जुटाती है।
तो, Dhanlaxmi Bank ने अपने राइट्स इश्यू शेयर कीमत 21 रु. प्रति राइट्स इश्यू शेयर तय की है यानी एक राइट्स इश्यू शेयर के लिए 21 रु. देने होंगे।
उधर, 19 दिसंबर को कंपनी का शेयर बीएसई पर मामूली गिरावट के साथ 40 रु. 33 पैसा पर बंद हुआ। राइट्स इश्यू शेयर का रिकॉर्ड डेट 27 दिसबर है यानी जिन निवेशकों के डीमैट खाते में 27 दिसंबर को कंपनी का शेयर होगा, उनको राइट्स इश्यू शेयर मिलेगा। राइट्स इश्यू के लिए योग्य निवेशकों को हर 25 शेयर पर 14 राइट्स इश्यू शेयर के अनुपात नए राइट्स इश्यू शेयर मिलेंगे। राइट्स
इश्यू शेयर के लिए आवेदन 8 जनवरी से शुरू होगा और 28 जनवरी 2025 को बंद होगा। निवेशकों के डीमैट खाते में राइट्स इश्यू शेयर के लिए आवेदन करने की सुविधा मिलती है। कंपनी का फुल मार्केट कैप करीब 1020 करोड़ रु. है।
('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं!
कोई टिप्पणी नहीं