Transport Corporation of India: 1 शेयर पर ₹2.00 की अतिरिक्त कमाई
Transport Corporation of India: 1 शेयर पर ₹2.00 अंतिम डिविडेंड
लॉजिस्टिक समाधान देने वाली कंपनी Transport Corporation of India अपने निवेशकों को 1 शेयर पर कुल ₹2.00 अंतिम डिविडेंड देगी। तो अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो डिविडेंड के तौर पर 200 रु. की कमाई होगी। लेकिन डिविडेंड का फायदा उन्हीं को मिलेगा, जिनके डीमैट खाते में डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी का शेयर होगा। कंपनी डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में करेगी। 15 मई को कंपनी के शेयर बीएसई पर 1.65 प्रतिशत बढ़कर 896 रु. 55 पैसे पर बंद हुए।
कोई टिप्पणी नहीं