Jindal Stainless: 1 शेयर पर ₹2.00 अंतिम डिविडेंड

 Jindal Stainless: 1 शेयर पर ₹2.00 की अतिरिक्त कमाई

Jindal Stainless: 1 शेयर पर ₹2.00 अंतिम डिविडेंड 

आयरन और स्टील का कारोबार करने वाली कंपनी Jindal Stainless अपने निवेशकों को 1 शेयर पर कुल ₹2.00 अंतिम डिविडेंड देगी।  तो अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो डिविडेंड के तौर पर 200 रु. की कमाई होगी। लेकिन डिविडेंड का फायदा उन्हीं को मिलेगा, जिनके डीमैट खाते में डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी का शेयर होगा। कंपनी डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में करेगी। 15 मई को कंपनी के शेयर बीएसई पर 3.96 प्रतिशत फिसलकर 683 रु. 20 पैसे पर बंद हुए।


कोई टिप्पणी नहीं