Sandur Manganese & Iron Ore: 1 शेयर पर ₹1.00 अंतिम डिविडेंड

 Sandur Manganese & Iron Ore: 1 शेयर पर ₹1.00 की अतिरिक्त कमाई

Sandur Manganese & Iron Ore: 1 शेयर पर ₹1.00 अंतिम डिविडेंड 

कोयला का कारोबार करने वाली कंपनी Sandur Manganese & Iron Ore अपने निवेशकों को 1 शेयर पर कुल ₹1.00 अंतिम डिविडेंड  देगी।  तो अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो डिविडेंड के तौर पर 100 रु. की कमाई होगी। लेकिन डिविडेंड का फायदा उन्हीं को मिलेगा, जिनके डीमैट खाते में डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी का शेयर होगा। कंपनी डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में करेगी। 15 मई को कंपनी के शेयर बीएसई पर 3.25 प्रतिशत उछलकर 523 रु. 10 पैसे पर बंद हुए।


कोई टिप्पणी नहीं