National Plastic Tech.: 1 शेयर पर ₹1.00 की अतिरिक्त कमाई
National Plastic Tech.: 1 शेयर पर ₹1.00 अंतिम डिविडेंड
प्लास्टिक प्रोडक्ट का कारोबार करने वाली कंपनी National Plastic Tech. अपने निवेशकों को 1 शेयर पर कुल ₹1.00 अंतिम डिविडेंड देगी। तो अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो डिविडेंड के तौर पर 100 रु. की कमाई होगी। लेकिन डिविडेंड का फायदा उन्हीं को मिलेगा, जिनके डीमैट खाते में डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी का शेयर होगा। कंपनी डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में करेगी। 15 मई को कंपनी के शेयर बीएसई पर 2.85 प्रतिशत गिरकर 409 रु. 50 पैसे पर बंद हुए।
कोई टिप्पणी नहीं