Keltech Energies: 1 शेयर पर ₹1.50 की अतिरिक्त कमाई
Keltech Energies: 1 शेयर पर ₹1.50 अंतिम डिविडेंड
विस्फोटक सामान का कारोबार करने वाली कंपनी Keltech Energies अपने निवेशकों को 1 शेयर पर कुल ₹1.50 अंतिम डिविडेंड देगी। तो अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो डिविडेंड के तौर पर 150 रु. की कमाई होगी। लेकिन डिविडेंड का फायदा उन्हीं को मिलेगा, जिनके डीमैट खाते में डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी का शेयर होगा। कंपनी डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में करेगी। 15 मई को कंपनी के शेयर बीएसई पर मामूली गिरावट के साथ 4287 रु. 00 पैसे पर बंद हुए।
कोई टिप्पणी नहीं