BN Rathi Securities: 1 शेयर पर ₹1.50 की अतिरिक्त कमाई
BN Rathi Securities: 1 शेयर पर ₹1.50 डिविडेंड
वित्तीय सेवा देने वाली कंपनी BN Rathi Securities
अपने निवेशकों को 1 शेयर पर कुल ₹1.50 डिविडेंड देगी। तो अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो डिविडेंड के तौर पर 150 रु. की कमाई होगी। लेकिन डिविडेंड का फायदा उन्हीं को मिलेगा, जिनके डीमैट खाते में डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी का शेयर होगा। कंपनी डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में करेगी। 15 मई को कंपनी के शेयर बीएसई पर 0.51 प्रतिशत गिरकर 100 रु. 00 पैसे पर बंद हुए।
कोई टिप्पणी नहीं