Inox Wind: 1 शेयर पर 3 शेयर फ्री
Inox Wind: बोनस शेयर की घोषणा
पवन ऊर्जा के कारोवार में लगी कंपनी आईनॉक्स विंड (Inox Wind) अपने निवेशकों को 1 शेयर पर 3 शेयर फ्री देगी यानी बोनस शेयर देगी। तो अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो बोनस शेयर के तौर पर आपको 300 बोनस शेयर मिलेंगे, वह भी फ्री में। इस तरह से बोनस शेयर मिलने के बाद आपके पास शेयरों की कुल संख्या बढ़कर 400 हो जाएगी। बोनस शेयर का रिकॉर्ड डेट 25 मई है यानी जिन निवेशकों के पास 25 मई को कंपनी के शेयर होंगे, उनको बोनस शेयर मिलेगा। 10 मई को कंपनी के शेयर बीएसई पर 2.02 प्रतिशत गिरकर 543 रु. 45 पैसे पर बंद हुए।

कोई टिप्पणी नहीं