Ashirwad Capital: 2 शेयर पर 1 शेयर फ्री
Ashirwad Capital: बोनस शेयर की घोषणा
वित्तीय सेवा देने वाली कंपनी आशीर्वाद कैपिटल (Ashirwad Capital) अपने निवेशकों को 2 शेयर पर एक शेयर फ्री देगी यानी बोनस शेयर देगी। यानी अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो बोनस शेयर के तौर पर आपको 50 बोनस शेयर मिलेंगे, वह भी फ्री में। इस तरह से बोनस शेयर मिलने के बाद आपके पास शेयरों की कुल संख्या बढ़कर 150 हो जाएगी। लोकिन, बोनस शेयर उन्हीं निवेशकों को मिलेगा, जिनके डीमैट खाते में बोनस शेयर के लिए तय रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी का शेयर होगा। कंपनी बोनस शेयर के रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में करेगी। 10 मई को कंपनी के शेयर बीएसई पर मामूली बढ़त के साथ 6 रु. 13 पैसे पर बंद हुए।

कोई टिप्पणी नहीं