Nidhi Granites: 1 शेयर पर 1 शेयर फ्री मिलेगा

Nidhi Granites: निवेशकों को बोनस शेयर मिलेगा 

निर्माण सामग्री का कारोबार करने वाली कंपनी Nidhi Granites
अपने निवेशकों को 1 शेयर पर 1 शेयर फ्री देगी यानी बोनस शेयर देगी। तो, अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो आपको 100 शेयर बोनस शेयर मिलेगा। इस तरह बोनस शेयर के बाद आपके पास शेयरों की कुल संख्या बढ़कर 200 हो जाएगी, वह भी बिना कोई पैसा खर्च किए। लेकिन, बोनस शेयर का फायदा उन्हीं को मिलेगा, जिनके पास बोनस शेयर के रिकॉर्ड डेट पर कंपनी के शेयर होंगे। हालांकि, कंपनी रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में करेगी। 19 अप्रैल को कंपनी के शेयर बीएसई पर दो प्रतिशत बढ़कर 209 रु. 90 पैसे पर बंद हुए।


कोई टिप्पणी नहीं