Canara Bank: 1 शेयर 5 शेयरों में बंटेगा
Canara Bank: स्टॉक स्प्लिट का रिकॉर्ड डेट तय
Canara Bank: 1 शेयर का 5 शेयरों में बंटने का रिकॉर्ड डेट तय
सरकारी बैंक Canara Bank ने 10 रुपए फेस वैल्यू वाले 1 शेयर का 2 रुपए फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटने यानी स्टॉक स्प्लिट या स्टॉक सब डिविजन का रिकॉर्ड डेट 15 मई तय किया है यानी जिनके पास 15 मई को बैंक का शेयर होगा, उनके शेयरों का विभाजन होगा। तो, अगर पास बैंक का 100 शेयर है तो स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयरों की संख्या बढ़कर 500 हो जाएगी। हालांकि, शेयरों की संख्या भले ही बढ़ जाएगी, लेकिन शेयरों में लगा आपका कुल पैसा नहीं बढ़ेगा, क्योंकि स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयरों की बाजार कीमत घट जाती है। 19 अप्रैल को बैंक के शेयर बीएसई पर करीब एक करीब प्रतिशत गिरकर 578 रु. 45 पैसे पर बंद हुए।
कोई टिप्पणी नहीं