Mahindra Logistics: 1 शेयर पर ₹2.50 अंतिम डिविडेंड

 Mahindra Logistics: 1 शेयर पर ₹2.50 की अतिरिक्त कमाई

 लॉजिस्टिक्स समाधान देने वाली Mahindra Logistics अपने निवेशकों को 1 शेयर पर ₹2.50 अंतिम डिविडेंड देगी यानी अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो अंतिम डिविडेंड
के तौर पर ₹250 की कमाई होगी। लेकिन, डिविडेंड उन्हीं
को मिलेगा, जिनके डीमैट खाते में डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड
डेट के दिन कंपनी का शेयर होगा। कंपनी रिकॉर्ड डेट की घोषणा
बाद में करेगी। 22 अप्रैल को कंपनी के शेयर बीएसई पर 2.18 प्रतिशत फिसलकर 444 रु. 50 पैसे पर बंद हुए।


कोई टिप्पणी नहीं