Ashnoor Textile Mills: मौजूदा निवेशकों के पास सस्ते दाम पर शेयर खरीदने का मौका

 Ashnoor Textile Mills: राइट्स इश्यू शेयर का रिकॉर्ड डेट तय

Ashnoor Textile Mills: मौजूदा निवेशकों के पास सस्ते दाम पर शेयर खरीदने का मौका

टेक्सटाइल इंडस्ट्री में कारोबार करने वाली कंपनीAshnoor Textile Mills (अशनूर टेक्स्टाइल्स मिल्स) ने राइट्स इश्यू शेयर के लिए 26 अप्रैल को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिनके पास 26 अप्रैल को कंपनी का शेयर होगा, वही राइट्स इश्यू शेयर खरीद सकते हैं। राइट्स इश्यू शेयर में कंपनी के मौजूदा निवेशकों को बाजार कीमत से सस्ते दाम पर कंपनी के शेयर मिलते हैं।  22 अप्रैल को कंपनी के शेयर बीएसई पर करीब तीन प्रतिशत गिरकर 71 रुपए 05 पैसे पर बंद हुए। यह राइट्स इश्यू आवेदन के लिए 7 मई को खुलेगा और 16 मई को बंद हो जाएगा। आपको बता दूं कि कंपनी पूंजी जुटाने के लिए राइट्स इश्यू शेयर अपने मौजूदा  शेयर धारकों को बेचती है और उसकी कीमत बाजार की कीमत से  कम होती है। मौजूदा शेयर धारक राइट्स इश्यू शेयर खरीद भी सकते हैं और नहीं भी खरीद सकते हैं।



कोई टिप्पणी नहीं