HDFC AMC: 1 शेयर पर ₹70.00 की अतिरिक्त कमाई
म्युचुअल फंड कंपनी HDFC Asset Management Company 1 शेयर पर ₹70.00 डिविडेंड देगी। यानीअगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है, तो डिविडेंड के तौर पर आपको 7000 रुपए की कमाई होगी। डिविडेंड उन्हीं निवेशकों को मिलेगा, जिनके पास अंतिम डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी का शेयर होगा। कंपनी अंतिम डिविडेंड की घोषणा बाद में करेगी। 19 अप्रैल को कंपनी के शेयर बीएसई पर पौने दो प्रतिशत गिरकर 3707 रु. 15 पैसे पर बंद हुए।
कोई टिप्पणी नहीं