Benaras Hotels: 1 शेयर पर ₹25.00 की अतिरिक्त कमाई
Benaras Hotels: 1 शेयर पर ₹25.00 डिविडेंड
होटल्स का कारोबार करने वाली कंपनी Benaras Hotels अपने निवेशकों को 1 शेयर पर ₹25.00 डिविडेंड देगी यानी अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है, तो डिविडेंड के तौर पर आपको 2500 रुपए की कमाई होगी। डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट की घोषणा कंपनी बाद में करेगी। जिन निवेशकों के पास रिकॉर्ड डेट के दिन शेयर रहेगा, उन्हीं को डिविडेंड मिलेगा। डिविडेंड का भुगतान योग्य निवेशकों के बचत खाते में कर दिया जाएगा। 19 अप्रैल को कंपनी के शेयर बीएसई पर
करीब सवा प्रतिशत बढ़कर 8961 रु. 95 पैसे पर बंद हुए।
कोई टिप्पणी नहीं