यदि आपके पास खाद्य तेल का कारोबार करने वाली कंपनीए मके प्रोटीन्स के शेयर हैं या फिर शेयर खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। कंपनी 10 रुपए फेसवैल्यू वाले 1 शेयर को 1 रुपए फेसवैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटेगा या स्टॉक स्प्लिट करेगा। यानी अगर आपके पास कंपनी के1 00 शेयर हैं तो विभाजन के बाद आपके शेयरों की संख्या1 000 हो जाएगा। हालांकि, इससे निवेश के वैल्यू पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। स्टॉक स्प्लिट का रिकॉर्ड डेट 10 नवंबर तय किया गया है यानी 10 नवंबर तक जिनके पास कंपनी के शेयर होंगे उनको ही स्टॉक स्प्लिट का फायदा मिलेगा।
M K Proteins: 1 शेयर 10 शेयरों में बंटेगा I Stock Split I Subdivision I
M K Proteins: 1 शेयर 10 शेयरों में बंटेगा I Stock Split I Subdivision I
Rajanish Kant
शनिवार, 28 अक्टूबर 2023
Edit
लेबल:
बीयोरमनीमैनेजर
,
स्टॉक स्प्लिट
,
beyourmoneymanager
,
Stock Split
कोई टिप्पणी नहीं