आज से Roopa Industries, Kamat Hotels (India) के Price Band (प्राइस बैंड) में बदलाव

   

आज से Roopa Industries, Kamat Hotels (India) समेत इन कंपनियों के प्राइस बैंड में बदलाव किये गए हैं।  

जिन कंपनियों के प्राइस बैंड में बदलाव किए गए हैं, उनकी लिस्ट-

Scrip Code

Scrip Name

Price Band % Revised to

530991

Roopa Industries Ltd

10

513337

Gujarat Toolroom Ltd

5

526668

Kamat Hotels (India) Ltd

5

538875

Sellwin Traders Ltd

5

प्राइस बैंड को ही भी सर्किट लिमिट्स कहते हैं।  प्राइस बैंड, एक्सचेंज द्वारा सेट किया गया सुरक्षा उपाय है। जब बहुत ही कम समय में स्टॉक के प्राइस बहुत तेजी से घटते बढ़ते है, तब उसको रोकने में यह काम आता है। जब प्राइस एक्सचेंज द्वारा निर्धारित उप्पर या लोअर सर्किट लिमिट को हिट करती है, तो उस विशेष स्टॉक या कॉन्ट्रैक्ट (EQ, FNO, CDS or MCX) के लिए उस सर्किट प्राइस पर ऑर्डर पेंडिंग रहता हैं।

आसान शब्दों में कहें तो प्राइस बैंड वह प्राइस रेंज है जिसके अंदर ही स्टॉक में उस दिन के लिए ट्रेड कर सकतें है। सर्किट लिमिट 2 से 20% के बीच में हो सकती हैं। यह लिक्विडिटी, वॉल्यूम और शेयरों की केटेगरी के आधार पर तय होती है।

(साभार: www.bseindia.com)

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


  

कोई टिप्पणी नहीं