10 NBFC (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों) और एक ARC (आस्ति पुनर्निर्माण कंपनी) ने अपने पंजीकरण प्रमाणपत्र RBI को वापस किये


10 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और एक आस्ति पुनर्निर्माण कंपनी ने अपने पंजीकरण प्रमाणपत्र
भारतीय रिज़र्व बैंक को अभ्यर्पित किए

निम्नलिखित 10 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफ़सी) ने भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा उन्हें प्रदान किए गए पंजीकरण प्रमाणपत्र का अभ्यर्पण किया। अत: भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उनके पंजीकरण प्रमाणपत्र को निरस्त कर दिया।

i) गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था (एनबीएफ़आई) कारोबार से बाहर निकलने के कारण:

क्र. सं.कंपनी का नामपंजीकृत कार्यालयीन पतापंजीकरण प्रमाणपत्र सं.पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी करने की तारीखपंजीकरण प्रमाणपत्र के निरस्तीकरण की तारीख
1पार्किन मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड63 राधा बाजार स्ट्रीट, तीसरी मंजिल, रूम नंबर 43, कोलकाता, पश्चिम बंगाल – 70000105.007709 मार्च 19985 दिसंबर 2022
2बंसल फिनट्रेड प्राइवेट लिमिटेडप्लॉट नंबर 84, शिव प्रभु 2 एफ/एफ, 101, सिक्ससेक सोसाइटी, भावनगर, गुजरात- 364002एन-13.0214519 दिसंबर 201612 दिसंबर 2022
3ओ3 फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेडनंबर 5, क्रिसेंट रोड कुमारा पार्क ईस्ट, हाई ग्राउंड्स, बेंगलुरु – 560001एन-02.0028423 जून 201712 दिसंबर 2022
4जैकब बल्लास कैपिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेडपहली मंजिल, बी विंग, कमर्शियल प्लाजा, रेडिसन होटल दिल्ली, एनएच-8, महिपालपुर, नई दिल्ली-11003714.0124120 दिसंबर 200120 दिसंबर 2022
5इंडिया सिलिका मैग्नेसाइट वर्क्स लिमिटेडबिड़ला बिल्डिंग, 11वीं मंजिल, 9/1 आर.एन. मुखर्जी रोड, कोलकाता, पश्चिम बंगाल – 70000105.0089011 मार्च 199826 दिसंबर 2022
6कूगर व्यापार प्राइवेट लिमिटेड4, डॉ. राजेंद्र प्रसाद सारणी, तीसरी मंजिल, रूम नंबर 303, कोलकाता, पश्चिम बंगाल -70000105.0126626 मार्च 199826 दिसंबर 2022
7श्रीनिवास फाइनेंस कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेडएच. नंबर 5-5-78/6/1, प्रेमवतीपेट, राजेंद्र नगर, हैदराबाद, तेलंगाना- 50003009.0022318 मार्च 201426 दिसंबर 2022

ii) समामेलन/विलय/विघटन/स्वैच्छिक स्ट्राइक ऑफ, आदि के कारण एनबीएफसी के वैध संस्था न रहने के के कारण:

क्र. सं.कंपनी का नामपंजीकृत कार्यालयीन पतापंजीकरण प्रमाणपत्र सं.पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी करने की तारीखपंजीकरण प्रमाणपत्र के निरस्तीकरण की तारीख
1टेलीकॉम इंवेस्टमेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड201-206, शिव स्मृति चेम्बर्स, दूसरी मंजिल, 49/ए, डॉ. एनी बेसेंट रोड, वर्ली नाका, वर्ली, मुंबई, महाराष्ट्र – 40001813.0053630 मार्च 199815 दिसंबर 2022
2जेके फिनहोल्डिंग (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड201-206, शिव स्मृति चेम्बर्स, दूसरी मंजिल, 49/ए, डॉ. एनी बेसेंट रोड, वर्ली नाका, वर्ली, मुंबई, महाराष्ट्र – 400018एन-13.0133315 मार्च 200015 दिसंबर 2022
3यूएमटी इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड201-206, शिव स्मृति चेम्बर्स, दूसरी मंजिल, 49/ए, डॉ. एनी बेसेंट रोड, वर्ली नाका, वर्ली, मुंबई, महाराष्ट्र – 40001805.0320510 अगस्त 199915 दिसंबर 2022

इसके अलावा, निम्नलिखित आस्ति पुनर्निर्माण कंपनी ने भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा प्रदान किए गए पंजीकरण प्रमाणपत्र का अभ्यर्पण किया। अत: भारतीय रिज़र्व बैंक ने सरफेसी अधिनियम, 2002 की धारा 4(1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पंजीकरण प्रमाणपत्र को निरस्त कर दिया।

i) प्रतिभूतिकरण/आस्ति पुनर्निर्माण कारोबार से बाहर निकलने के कारण:

क्र. सं.कंपनी का नामपंजीकृत कार्यालयीन पतापंजीकरण प्रमाणपत्र सं.पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी करने की तारीखपंजीकरण प्रमाणपत्र के निरस्तीकरण की तारीख
1लोन स्टार इंडिया एसेट रिकंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड#1302, टावर-3, वन इंटरनेशनल सेंटर, सेनापति बापट मार्ग, एलफिंस्टन रोड (पश्चिम), मुंबई, महाराष्ट्र – 400013027/201811 जुलाई 201820 दिसंबर 2022

 (साभार- www.rbi.org.in)

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं