2022-2023 के लिए मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के समय-सारणी की घोषणा दिनांक 30 मार्च 2022 की रिज़र्व बैंक की प्रेस प्रकाशनी: 2021-2022/1931 में की गई थी।
दिनांक 27 जून 2016 की राजपत्र अधिसूचना S.O.2215(ई) और 31 मार्च 2021 की राजपत्र अधिसूचना S.O.1422(ई) के साथ पठित भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45ज़ेडएन के प्रावधानों तथा भारतीय रिज़र्व बैंक मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के विनियमन 7 और मौद्रिक नीति प्रक्रिया विनियमन, 2016 के अंतर्गत एमपीसी की एक अतिरिक्त बैठक आज होगी।
आरबीआई के पूर्व-घोषित कार्यक्रम के अनुसार, मौद्रिक पॉलिसी कमिटी की 28-30 सितंबर के बाद 5-7 दिसंबर को तय है।
यह घोषणा भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45ज़ेडआई(4) के अनुसार की गई है।
माना जा रहा है कि आज की बैठक में बेलगाम महंगाई पर रोक के लिए आरबीआई प्रमुख दर में बढ़ोतरी का फैसला ले सकता है।
(साभार- www.rbi.org.in)
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
Plz Follow Me on:
कोई टिप्पणी नहीं