अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने लगातार चौथी बाद प्रमुख दर में 0.75% का इजाफा किया है। हालांकि आगे क अपनी बैठकों में दरों में बढ़ोतरी को धीमा करने के संकेत दिए हैं। इस बढ़ोतरी के बाद बेंचमार्क फेडरल फंड रेट 3.75-4.00 % के दायरे में आ गया है। 2008 के बाद यह सबसे अधिक ब्याज दर है।
फेडरल रिजर्व के चेयरमैन पॉवेल ने इस मौके पर कहा कि प्रमुख दरों में बढ़ोतरी से महंगाई काबू में आएगी, लेकिन इससे ग्रोथ पर असर पड़ेगा। उन्होंने हालांकि ये भी कहा कि प्रमुख दरों में बढ़ोतरी से महंगाई को काबू में आने में थोड़ा समय लगेगा। प्रमख दर में लगातार बढ़ोतरी पर आगे क्या रोक लगेगी, इस पर पॉवेल ने कहा कि ऐसा कहा जल्दबाजी होगी। हालांकि, उन्होंने ये जरूर संकेत दिये कि दिसंबर की बैठक में प्रमुख दरों में बढ़ोतरी को धीमा करने पर चर्चा होगी।
जानकारों का मानना है कि फेड दिसंबर की बैठक में प्रमुख दर 50-75 बेसिस पॉइंट यानी 0.50-0.75% तक बढ़ सकता है।
फेडरल रिजर्व द्वारा आगे की बठक में प्रमुख दरों में बढ़ोतरी को धीमा करने के संकेत के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में देखी गई, हालांकि डॉलर कमजोर हुआ है।
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
कोई टिप्पणी नहीं