Global Health (ग्लोबल हेल्थ) और Bikaji Foods (बीकाजी फूड्स) का आईपीओ 3 नवंबर को खुलेगा, जानें खास खास बातें


मेदांता ब्रांड के तहत अस्पताल संचालित करने वाली कंपनी Global Health (ग्लोबल हेल्थ) और स्नैक्स कंपनी  Bikaji Foods (बीकाजी फूड्स) का आईपीओ 3 नवंबर को खुलेगा और 7 नवंबर को बंद हो जाएगा। 


>Global Health की खास खास बातें:

-प्राइस बैंड:319-336 रुपए प्रति शेयर

-कम से कम 1 लॉट में निवेश करना होगा। एक लॉट 44 शेयरों का है। खुदरा निवेशक अधिक से अधिक 13 लॉट यानी 572 शेयरों में निवेश कर सकते हैं। 

-इस आईपीओ के जरिये करीब 2206 करोड़ रुपए जुटाए जाएंगे। इस आईपीओ के तहत करीब 500 करोड़ रुपए के नए शेयर बिक्री के लिए जारी किए जाएंगे. जबकि ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के तहत मौजूदा प्रोमोटर्स और शेयरहोल्डर्स के करीब 1706 करोड़ रुपए के शेयर बेचे जाएंगे। 

-इस आईपी का रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज है, जबकि बुक रनिंग लीड मैनेजर्स कोटक महिंद्रा कैपिटल, क्रेडिट सुईस सिक्योरिटीज, जेफ्रीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और जेएम फाइनेंशियल है। 

आईपीओ खुलने की तारीख3 नवंबर
आईपीओ बंद होने की तारीख 7 नवंबर 
आईपीओ शेयर अलॉटमेंट की तारीख 11 नवंबर 
आईपीओ शेयर नहीं मिलने पर पैसे की वापसी की तारीख14 नवंबर
आईपीओ शेयर्स की डीमैट खाते में ट्रांसफर की तारीख 15 नवंबर 
आईपीओ शेयर की लिस्टिंग तारीख16 नवंबर


>Bikaji Foods की खास खास बातें:

-प्राइस बैंड:285-300 रुपए प्रति शेयर

-कम से कम 1 लॉट में निवेश करना होगा। एक लॉट 50 शेयरों का है। खुदरा निवेशक अधिक से अधिक 13 लॉट यानी 650 शेयरों में निवेश कर सकते हैं। 

-इस आईपीओ के जरिये करीब 881 करोड़ रुपए जुटाए जाएंगे। यह आईपीओ पूरा का पूरा ओएफएस यानी ऑफर फॉर सेल है। कहने का मतलब हुआ कि इस आईपीओ के तहत नए शेयर बिक्री के लिए जारी नहीं किए जाएंगे. केवल मौजूदा प्रोमोटर्स और शेयरहोल्डर्स के शेयर बेचे जाएंगे। 

-इस आईपी का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट है, जबकि बुक रनिंग लीड मैनेजर्स कोटक महिंद्रा कैपिटल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, ऐक्सिस कैपिटल, इंटेसिव फिस्कल सर्विसेस और जेएम फाइनेंशियल है। 

आईपीओ खुलने की तारीख3 नवंबर
आईपीओ बंद होने की तारीख 7 नवंबर 
आईपीओ शेयर अलॉटमेंट की तारीख 11 नवंबर 
आईपीओ शेयर नहीं मिलने पर पैसे की वापसी की तारीख14 नवंबर
आईपीओ शेयर्स की डीमैट खाते में ट्रांसफर की तारीख 15 नवंबर 
आईपीओ शेयर की लिस्टिंग तारीख16 नवंबर


(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'





Plz Follow Me on: 


 



कोई टिप्पणी नहीं