Fusion Micro Finance (फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस) का आईपीओ आज खुलेगा, जानें खास खास बातें


कम आमदनी वाले लोग या ग्रुप को छोटे छोटे कर्ज देने वाली यानी माइक्रोफाइनेंस या माइक्रोक्रेडिट कंपनी  Fusion Micro Finance (फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस) का आईपीओ आज खुलेगा और चार नवंबर को बंद होगा। आईपीओ का प्राइस बैंड 350 रुपए - 368 रुपए प्रति शेयर है। 

>कंपनी के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: 

कंपनी आईपीओ के जरिये करीब 1104 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसते तहत बिक्री के लिए 600 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिये मौजूदा प्रोमोटर्स और शेयरहोल्डर्स के 13,695,466 शेयर बेचे जाएंगे। 

निवेशकों के कम से कम 1 लॉट शेयर खरीदना होगा। 40 शेयरों का एक लॉट होगा। खुदरा निवेशक अधिक से अधिक 13 लॉट यानी 520 शेयर खरीद सकते हैं। खुदरा निवेशकों को अधिक से अधिक 2 लाख रुपए तक निवेश करने की अनुमति होती है। 

>IPO की खास खास बातें: 

खुलने की तारीख 2 नवंबर 
बंद होने की तारीख 4 नवंबर 
आईपीओ शेयर अलॉटमेंट की तारीख 10 नवंबर 
शेयर अलॉट नहीं होने पर पैसा रिफंड की तारीख 11 नवंबर
डीमैट खाते में शेयर ट्रांसफर की तारीख 14 नवंबर 
लिस्टिंग की तारीख 15 नवंबर 

इस आईपीओ का रजिस्ट्रार लिंक इनटाईम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है। इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज,सीएलएसए इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और जेएमन फाइनेंशियल लिमिटेड हैं। 

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी की 19 राज्यों के 377 जिलों में 966 शाखायें हैं। कंपनी के देशभर में करीब 29 लाख सक्रिय ग्राहक हैं। 


(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'





Plz Follow Me on: 


 



कोई टिप्पणी नहीं