घरेलू रक्षा मैन्युफैक्चरिंग कंपनी डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems) का आईपीओ निवेश के लिए आज खुलेगा और 2 नवंबर को बंद होगा। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 197 रुपए- 207 रुपए प्रति शेयर तय किया है।
बंगलुरु स्थित इस कंपनी ने 2011 में कारोबार की शुरुआत की थी। कंपनी रक्षा और अंतरिक्ष क्षेत्र की कंपनियों को संपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक समाधान देती है। कंपनी का पुराना नाम DCX Cable Assemblies Pvt. Ltd है।
खुलने की तारीख | 31 अक्टूबर |
बंद होने की तारीख | 2 नवंबर |
आईपीओ शेयर अलॉटमेंट की तारीख | 7 नवंबर |
रिफंड की तारीख | 9 नवंबर |
डीमैट में शेयर ट्रांसफर की तारीख | 10 नवंबर |
लिस्टिंग की तारीख | 11 नवंबर |
कंपनी आईपीओ के तहत जारी किए गए नए शेयरों की बिक्री से मिले पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, कामकाजी पूंजी की जरूरत को पूरा करने, पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी Raneal Advanced Systems के पूंजीगत खर्चों के भुगतान के अलावा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
निवेशकों को कम से कम 72 इक्विटी शेयर में निवेश करने होंगे। इस आईपीओ में 75 प्रतिशत हिस्सा क्यूआईआई (qualified institutional investors) के लिए, 15 प्रतिशत हिस्सा गैर-सांस्थानिक निवेशकों (non-institutional investors) के लिए और बाकी 10 प्रतिशत हिस्सा खुदरा निवेशकों (retail investors) के लिए आरक्षित है।
>कंपनी के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस लिंक पर जाएं:
>कंपनी के आईपीओ की अर्जी के बारे में विस्तार से यहां पढ़ें :
इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स Edeleweiss Financial Service Ltd, Axis Capital Ltd और Saffron Capital Advisors है , जबकि रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है।
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
कोई टिप्पणी नहीं