देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) और बेस रेट पर कर्ज लेने वालों को भारी झटका दिया है। बैंक ने इन दोनों दरों में 0.70 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है।
इस बढ़ोतरी के बाद बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) 12.75 प्रतिशत सालाना से बढ़कर 13.45 प्रतिशत सालाना हो गया, जबकि बेस रेट 8 प्रतिशत सालाना से बढ़कर 8.70 प्रतिशत सालाना हो गया। नई दरें 15 सितंबर से लागू हो गई हैं। बैंक के इस फैसले से कर्जदारों पर ईएमआई का बोझ बढ़ जाएगा।
आपको बता दूं कि कर्ज देने के ये दोनों रेट पुराना पड़ गए हैं और इस समय ज्यादातर बैंक आरएलएलआर (रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट) और ईबीएलआर (एक्सटर्नल बेंचमार्क लिंक्ड लेंडिंग रेट) के आधार पर लोन देते हैं।
(साभार- पीटीआई भाषा)
('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं!
Plz Follow Me on:
कोई टिप्पणी नहीं