रत्न एवं आभूषण का कुल निर्यात अगस्त 2022 में सालाना आधार पर 6.7 प्रतिशत बढ़कर 26,418.84 करोड़ रुपये हो गया। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
जीजेईपीसी के अनुसार, अगस्त 2021 के दौरान रत्न और आभूषण का कुल निर्यात 24,749.69 करोड़ रुपये था।
तराशे और पॉलिश किए गए हीरे (सीपीडी) का कुल सकल निर्यात इस साल अगस्त में 0.84 प्रतिशत घटकर 14,955.8 करोड़ रुपये रह गया। अगस्त 2021 में यह 15,082.28 करोड़ रुपये था।
अप्रैल-अगस्त 2022 के दौरान सीपीडी का कुल सकल निर्यात 1.59 प्रतिशत बढ़कर 78,697.84 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 77,465.26 करोड़ रुपये था।
जीजेईपीसी के अध्यक्ष विपुल शाह ने कहा, ‘‘पिछले दो महीनों से चीन की अर्थव्यवस्था में चल रही मदी के कारण सीपीडी निर्यात काफी हद तक प्रभावित हुआ है। साथ ही रूस और यूक्रेन संघर्ष ने भी कुछ हद तक हीरे के निर्यात को प्रभावित किया है।’’
इसके अलावा सादे सोने के आभूषणों का कुल सकल निर्यात अगस्त में 25.44 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,970.78 करोड़ रुपए का हो गया। एक साल पहले के इसी महीने में यह 2,368.24 करोड़ रुपये था।
(साभार- पीटीआई भाषा)
('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं!
Plz Follow Me on:
कोई टिप्पणी नहीं