क्या आप बिजनेस न्यूज़ चैनलों का कार्यक्रम देखकर या चैनलों पर शेयरों पर टिप्स देने वाले उस चैनल के एंकर और मार्केट एक्सपर्ट की सलाह पर शेयर खरीदते हैं या बेचते हैं या फिर होल्ड करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। बिजनेस न्यूज़ चैनल के जरिये कैसे सलाह या टिप्स के नाम पर आपके साथ खेल किया जा रहा है, समय समय पर मार्केट रेगुलेटर सेबी इसका खुलासा करता रहता है, और कार्रवाई भी करता रहता है।
अभी कुछ समय पहले ही सेबी ने CNBC Awaaz के एंकर हेमंत घई पर सख्त कार्रवाई करते हुए उनको प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से शेयर बाजार में निवेश करने से रोक लगा दी थी। सेबी की इस कार्रवाई के बाद चैनल ने हेमंत घई को बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
>हेमंत घई ने कैसे किया था खेल और सेबी ने क्या हेमंत के खिलाफ क्या कार्रवाई की, जानने के लिए इन लिंक्स पर जाएं
-शेयर पर टिप्स देकर गलत तरीके से कैसे बनाया ₹3 करोड़, SEBI ने किया भंडाफोड़!
-SEBI Message for the viewers of the show Stock 20-20 (“Show”) aired on news channel CNBC Awaaz.
सेबी की हेमंत घई के खिलाफ सख्त कार्रवाई के वाबजूद बिजनेस न्यूज़ चैनल के एंकरों की आदत नहीं जा रही है। सेबी ने फिर से उसी बिजनेस न्यूज़ चैनल यानी CNBC Awaaz के दूसरे कार्यक्रम 'Pandya Ka Funda' के एंकर और उस कार्यक्रम के एक मार्केट एक्सपर्ट अल्पेश फुरिया समेत कुल 6 लोगों पर शेयर बाजार में परोक्ष या प्रत्यक्ष तौर पर निवेश करने पर अंतरिम रोक लगा दी है।
सेबी ने जिन लोगों पर रोक लगाई है, उनमें शामिल हैं-
Alpesh Vasanji Furiya
Alpesh Vasanji Furiya (HUF)
Manish Vasanji Furiya
Manish Vasanji Furiya (HUF)
Alpa Alpesh Furia
Pradeep Baijnath Pandya
सेबी ने इन छह के खिलाफ कार्रवाई करने की वजह भी बताई है। रेगुलेटर ने कहा है कि 'Pandya Ka Funda' कार्यक्रम में एंकर प्रदीप पांड्या द्वारा दर्शकों को दी जा रही अल्पेश फुरिया की सलाह और उनके द्वारा की जा रही ट्रेडिंग में गहरे रिश्ते हैं।
सेबी ने इस जांच में और क्या क्या पाया और क्या क्या कहा, ये जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं
शेयर बाजार से जो लोग पैसा बनाते हैं, उन्हें मालूम है शेयरों पर एक्सपर्ट, बिजनेस न्यूज़ चैनल्स, बिजनेस अखबार द्वारा दिए जाने वाले उनके लिए काफी मायने रखता है। लेकिन, टिप्स देने वाले दर्शकों और निवेशकों को बेवकूफ बनाकर उन्हीं टिप्स से कैसे करोड़ों बना लेते हैं, ये शायद ही जानते हैं या फिर अगर टिप्स का खेल समझते भी हैं तो काफी कम। टिप्स के नाम पर कैसे होता है गोरखधंधा, आपको टिप्स से क्यों बचना चाहिए, इन सबके बारे में जानने के लिए हमेशा सेबी की वेबसाइट (www.sebi.gov.in) या बीएसई की वेबसाइट (www.bseindia.com) या एनएसई की वेबसाइट www.bseindia.com) जरूर देखते रहिये।
(साभार-www.bseindia.com)
('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं!
कोई टिप्पणी नहीं