मार्च में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री 51%, कमर्शियल वाहनों की बिक्री 89% घटी-SIAM

देशभर में कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन ने गाड़ियों की बिक्री पर जबर्दस्त असर डाला है। मार्च में सालाना आधार पर पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री में 51%, कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 89% और कुल गाड़ियों की बिक्री में 49% की गिरावट आई है। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्रस यानी SIAM ने इसकी जानकारी दी।

SIAM के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल मार्च में 2,91,861 पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री हुई थी जो कि इस साल मार्च में 51% घटकर 1,43,014 यूनिट रह गई। उस तरह, इस दौरान कमर्शियल वाहनों की बिक्री 1,09,022 यूनिट से घटकर 13,027 यूनिट और सभी सेगमेंट की गाड़ियों की बिक्री 1,050,367 यूनिट से कम होकर 19,08,097 यूनिट रह गई।

SIAM का कहना है कि लॉकडाउन से ऑटो इंडस्ट्री को प्रोडक्शन टर्नओवर में रोजाना 2300 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है।


(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'



Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं